ETV Bharat / business

नए साल के पहले दिन शेयर बाजार में दिखी नरमी, ग्रीन जोन में मार्केट बंद - शेयर बाजार

STOCK MARKET CLOSED : नया साल 2024 के पहले दिन 1 जनवरी को शेयर मार्केट ग्रीन जोन में हुआ बंद. बीएसई सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 72,272 पर बंद हुआ, वहीं, निफ्टी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 21,742 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

STOCK MARKET CLOSED
शेयर मार्केट रेड जोन में बंद
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 3:54 PM IST

मुंबई: नया साल 2024 के पहले दिन 1 जनवरी को शेयर मार्केट में नरमी देखने को मिली. वेन्चमार्क सूचकांकों में सोमवार को CY2024 के पहले सत्र में मार्केट क्लोजिंग के दौरान कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. वहीं, दिन के अधिकतर समय सूचकांक लाल निशान में रहे, केवल एक या दो घंटे के लिए बढ़ने के बाद फिर से लाल रंग में डूबने लगे. हालांकि, सूचकांकों ने फिर से तेजी से सुधार किया और हरे निशान पर बंद हुए. वे सभी इंट्राडे व्यापार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

अंत में, बीएसई सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 72,272 पर बंद हुआ, वहीं, निफ्टी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 21,742 पर बंद हुआ. दोनों सूचकांक क्रमशः 72,562 और 21,834 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स आज पहले 37,159 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 0.54 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. दूसरी ओर, बीएसई स्मॉलकैप 43,095 के नए जीवनकाल शिखर का दावा करने के बाद 0.73 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ. क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी ऑटो और बैंक सूचकांक 0.1 प्रतिशत फिसले, जबकि निफ्टी मीडिया सूचकांक 1.8 प्रतिशत बढ़ा.

रेड जोन में बाजार की हुई थी शुरुआत
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच नए साल 2024 के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट आई. BSE SENSEX का 30 शेयर सूचकांक सोमवार को शुरुआती कारोबार में 207.29 अंक गिरकर 72,032.97 पर आ गया. निफ्टी 46.65 अंक फिसलकर 21,684.75 पर पहुंच गया. टाटा मोटर्स, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड ( Tata Motors , Nestle , IndusInd Bank , Power Grid ) के शेयर लाभ में रहे. BSE में 2023 में 11,399.52 अंक या 18.73 प्रतिशत का उछाल आया, जबकि निफ्टी 3,626.1 अंक या 20 प्रतिशत चढ़ा था. एशियाई बाजार सोमवार को नव वर्ष के मौके पर बंद हैं.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: नया साल 2024 के पहले दिन 1 जनवरी को शेयर मार्केट में नरमी देखने को मिली. वेन्चमार्क सूचकांकों में सोमवार को CY2024 के पहले सत्र में मार्केट क्लोजिंग के दौरान कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. वहीं, दिन के अधिकतर समय सूचकांक लाल निशान में रहे, केवल एक या दो घंटे के लिए बढ़ने के बाद फिर से लाल रंग में डूबने लगे. हालांकि, सूचकांकों ने फिर से तेजी से सुधार किया और हरे निशान पर बंद हुए. वे सभी इंट्राडे व्यापार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

अंत में, बीएसई सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 72,272 पर बंद हुआ, वहीं, निफ्टी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 21,742 पर बंद हुआ. दोनों सूचकांक क्रमशः 72,562 और 21,834 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स आज पहले 37,159 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 0.54 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. दूसरी ओर, बीएसई स्मॉलकैप 43,095 के नए जीवनकाल शिखर का दावा करने के बाद 0.73 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ. क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी ऑटो और बैंक सूचकांक 0.1 प्रतिशत फिसले, जबकि निफ्टी मीडिया सूचकांक 1.8 प्रतिशत बढ़ा.

रेड जोन में बाजार की हुई थी शुरुआत
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच नए साल 2024 के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट आई. BSE SENSEX का 30 शेयर सूचकांक सोमवार को शुरुआती कारोबार में 207.29 अंक गिरकर 72,032.97 पर आ गया. निफ्टी 46.65 अंक फिसलकर 21,684.75 पर पहुंच गया. टाटा मोटर्स, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड ( Tata Motors , Nestle , IndusInd Bank , Power Grid ) के शेयर लाभ में रहे. BSE में 2023 में 11,399.52 अंक या 18.73 प्रतिशत का उछाल आया, जबकि निफ्टी 3,626.1 अंक या 20 प्रतिशत चढ़ा था. एशियाई बाजार सोमवार को नव वर्ष के मौके पर बंद हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 1, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.