मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में नरमी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सत्र के दूसरे भाग के दौरान लगभग व्यापक-आधारित बिकवाली ने बेंचमार्क सूचकांकों को नीचे खींच लिया. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 389 अंक तक गिरकर 69,539 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.43 फीसदी फिसलकर 20,906 के स्तर के करीब क्लोज हुआ. सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टाइटन, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और टेक एम के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई.
भारतीय रुपया मंगलवार को थोड़ा बदलाव
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों के क्रमश: 0.4 फीसदी और 0.27 फीसदी नीचे आने से व्यापक बाजारों ने भी अपना लाभ खो दिया. सेक्टरों में, निफ्टी मेटल और मीडिया सूचकांकों को छोड़कर सभी निफ्टी रियल्टी इंडेक्स, निफ्टी ऑटो इंडेक्स और निफ्टी फार्मा इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, भारतीय रुपया मंगलवार को थोड़ा बदलाव के साथ बंद हुआ और अपने एशियाई साथियों की धीमी चाल को देखते हुए एक सीमित दायरे में रहा. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.3875 पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र में 83.3925 पर बंद हुआ था.
मामूली बढ़त के साथ खुला था बाजार
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 42 से अधिक अंकों के मामूली उछाल के साथ 69,977 पर खुला था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी के मामूली बढ़त के साथ 21,026 पर ओपन हुआ था. वैश्विक स्तर पर कमजोर प्रदर्शन के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत धीमी हुई थी. एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को, एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, आईटीसी, ग्रासिम, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बजाज ऑटो, अदानी एंटरप्राइजेज और बीपीसीएल 50-पैक इंडेक्स पर टॉप पर कारोबार करते नजर आएं. वहीं दूसरी ओर, ओएनजीसी, इंफोसिस, एलएंडटी, अपोलो हॉस्पिटल्स, भारती एयरटेल 1 फीसदी तक की गिरावट देखी गई थी.