नई दिल्ली : शेयर बाजार में आज कारोबार नहीं हो रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी बंद हैं. 14 अप्रैल यानी आज डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती (Bhim Rao Ambedkar Jayanti) के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद है. शनिवार और रविवार को स्टॉक मार्केट की साप्ताहिक छुट्टी होती है. इस तरह शेयर बाजार अब सीधे सोमवार को ही खुलेगा और कारोबार हो पाएगा. शेयर बाजार के अलावा आज कई जगहों पर सरकारी दफ्तर और बैंक भी बंद हैं. इस छुट्टी की वजह केवल बाबासाहेब अंबेडकर जंयती (Babasaheb Ambedkar Jayanti) नहीं है, बल्कि कुछ राज्यों में वैशाखी, तमिल न्यू ईयर डे, चिरावबा, बोहाग बिहु और बिजू फेस्टिवल के चलते भी छुट्टी है.
अप्रैल महीने में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
अप्रैल माह में शेयर बाजार कुल तीन दिन बंद रहा. शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट के अनुसार 14 अप्रैल यानी आज की छुट्टी शेयर बाजार का लास्ट हॉलिडे है. इससे पहले शेयर बाजार 4 अप्रैल को महावीर जयंती और 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर बंद था. शेयर मार्केट बंद होने पर कोई भी निवेशक इक्विटी सेगमेंट में कारोबार नहीं कर पाएगा. किसी तरह से शेयर संबंधित खरीद- फरोख्त नहीं कर पाएगा.
कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट के अनुसार कुछ राज्यों के बैंकों में आज छुट्टी है. जिसमें अहमदाबाद, हैदराबाद, तिरुवंनंतपुरम, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, कोलकत्ता, मुंबई, नागपुर, पणजी, शामिल है. इसके अलावा बेंगलुरु, बेलापुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, आंध्रप्रदेश जैसे जगहों पर बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी है. केवल शिलांग में बैंक खुले रहेंगे.
पढ़ें : Share Market Update : बाजार लगातार नौवें दिन बढ़त में, सेंसेक्स 38 अंक चढ़ा, बैंक शेयर चमके