ETV Bharat / business

Share Market Update : बाजार में पांचवें दिन गिरावट जारी, सेंसेक्स 139 अंक और टूटा - todays share market

शेयर बाजार में पांचवें दिन लगातार गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 139 अंक टूटा. हालांकि, फिर भी आज की स्थिति कल के मुकाबले बेहतर रही. बुधवार को शेयर बाजार 900 अंक से ज्यादा गिर गया था.

share market
शेयर मार्केट
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 5:06 PM IST

मुंबई : देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 139 अंक नुकसान में रहा. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की ताजा बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 139.18 अंक या 0.23 प्रतिशत टूटकर 59,605.80 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में इसने 59,960.04 के ऊपरी और 59,406.31 के निचले स्तर को छुआ.

एनएसई निफ्टी 43.05 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,511.25 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील और सन फार्मा बढ़त में रही.

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ। जापान के बाजार अवकाश के कारण बंद थे. यूरोप में शेयर बाजार शुरूआती कारोबार में बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत चढ़कर 80.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 579.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

मुंबई : देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 139 अंक नुकसान में रहा. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की ताजा बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 139.18 अंक या 0.23 प्रतिशत टूटकर 59,605.80 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में इसने 59,960.04 के ऊपरी और 59,406.31 के निचले स्तर को छुआ.

एनएसई निफ्टी 43.05 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,511.25 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील और सन फार्मा बढ़त में रही.

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ। जापान के बाजार अवकाश के कारण बंद थे. यूरोप में शेयर बाजार शुरूआती कारोबार में बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत चढ़कर 80.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 579.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें : Tax Saving: टैक्स बचाने के लिए ऐसी योजनाओं में करें निवेश, जो आपके भविष्य को करे सुरक्षित

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.