ETV Bharat / business

Share Market Update : बाजार की सुस्त ओपनिंग, सेंसेक्स और निफ्टी टूटे - सेंसेक्स

वैश्विक बाजारों का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला. अमेरिकी बाजारों में कमजोर रूख की वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों टूट गए. सेंसेक्स 54 अकों से और निफ्टी 24 अंक टूटकर 17,745.25 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Share Market Update
शेयर बाजार
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:08 AM IST

मुंबई : विदेशी पूंजी की निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रूख की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूट गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज और ICICI Bank जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी का असर भी सूचकांकों पर पड़ा. इस दौरान, शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 54.08 अंक की गिरावट के साथ 60,076.63 अंक पर था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंक टूटकर 17,745.25 अंक पर कारोबार कर रहा था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स में, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी नुकसान में रहे. दूसरी ओर, पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला, सियोल और हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे. जबकि जापान और शंघाई के बाजार नुकसान में रहे. अमेरिका के बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे.

पिछला कारोबारी सत्र : पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 74.61 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 60,130.71 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.85 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17,769.25 अंक पर बंद हुआ था. इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 फीसदी बढ़कर 81.11 डॉलर प्रति बैरल पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 407.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

डॉलर के मुकाबले रुपया : स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट के रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे टूटकर 82.01 प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.00 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 82.01 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की गिरावट है.(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : SEBI News : ग्राहकों की धनराशि से नई बैंक गारंटी नहीं ले पाएंगे शेयर ब्रोकर, जानें वजह

मुंबई : विदेशी पूंजी की निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रूख की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूट गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज और ICICI Bank जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी का असर भी सूचकांकों पर पड़ा. इस दौरान, शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 54.08 अंक की गिरावट के साथ 60,076.63 अंक पर था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंक टूटकर 17,745.25 अंक पर कारोबार कर रहा था.

लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स में, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी नुकसान में रहे. दूसरी ओर, पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला, सियोल और हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे. जबकि जापान और शंघाई के बाजार नुकसान में रहे. अमेरिका के बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे.

पिछला कारोबारी सत्र : पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 74.61 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 60,130.71 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.85 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17,769.25 अंक पर बंद हुआ था. इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 फीसदी बढ़कर 81.11 डॉलर प्रति बैरल पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 407.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

डॉलर के मुकाबले रुपया : स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट के रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे टूटकर 82.01 प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.00 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 82.01 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की गिरावट है.(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : SEBI News : ग्राहकों की धनराशि से नई बैंक गारंटी नहीं ले पाएंगे शेयर ब्रोकर, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.