मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक... बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अबतक के उच्चतम स्तर पर खुले. विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 499.42 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 64,414.84 अंक पर रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 136.1 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई 19,108.20 अंक पर खुला.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स शेयरों में पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहें. दूसरी तरफ, टाटा स्टील और भारती एयरटेल नुकसान में रहे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को लाभ में रहे.
डॉलर के मुकाबले रुपया
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में 82.02 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर रहा. घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बीच रुपये में स्थिरता रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया गिरावट के साथ 82.05 पर कमजोर खुला. बाद में यह 82.01 ये 82.07 प्रति डॉलर के दायरे में रहा.
गुरुवार को बकरीद के मौके शेयर बाजार बंद था
सुबह 9.40 मिनट पर रुपया बुधवार को बंद स्तर से मात्र एक पैसे की बढ़त के साथ 82.02 प्रति डॉलर रहा. मुद्रा बाजार गुरुवार को बकरीद के मौके पर बंद था. छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को बताते वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.28 रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की तेजी से 74.64 डॉलर प्रति बैरल रहा. घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक... बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अबतक के उच्चतम स्तर पर खुले.
ये भी पढ़ें- |
(भाषा)