ETV Bharat / business

Share Market Update : रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों से बाजार निराश, सेंसेक्स 87 अंक टूटा - लाभ और घाटे वाले शेयर

सोमवार को शेयर बाजार मिली-जुली रुख के साथ खुला. सेंसेक्स 87 अंक गिरकर 66,597.02 पर आ गया. तो वहीं, निफ्टी भी दस अंक गिरकर 19,734.35 पर कारोबार कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

Share Market Update
शेयर बाजार
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 11:51 AM IST

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई. विदेशी कोषों की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. कारोबारी अब इस सप्ताह जारी होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 87.24 अंक या 0.13 गिरकर 66,597.02 पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 10.65 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,734.35 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय गिरावट हुई. दूसरी ओर, एमएंडएम और लार्सन एंड टुब्रो में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी. कंपनी का तिमाही लाभ 11 प्रतिशत घटा है. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 80.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,998.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

डॉलर के मुकाबले रुपया
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशक इस सप्ताह होने वाली एफओएमसी बैठक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.00 पर खुला और बाद में 82.01 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81.98 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 अंक गिरकर 101.01 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत गिरकर 80.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई. विदेशी कोषों की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. कारोबारी अब इस सप्ताह जारी होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 87.24 अंक या 0.13 गिरकर 66,597.02 पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 10.65 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,734.35 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय गिरावट हुई. दूसरी ओर, एमएंडएम और लार्सन एंड टुब्रो में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी. कंपनी का तिमाही लाभ 11 प्रतिशत घटा है. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 80.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,998.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

डॉलर के मुकाबले रुपया
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशक इस सप्ताह होने वाली एफओएमसी बैठक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.00 पर खुला और बाद में 82.01 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81.98 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 अंक गिरकर 101.01 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत गिरकर 80.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.