मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसी पर सेंसेक्स 571 अंकों के उछाल के साथ 71,754 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.79 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,630 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान मेट्रो ब्रांड्स, एचयूएल, इंडसइंड बैंक फोकस में रहेंगे.
इंडसइंड बैंक ने दिसंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए उम्मीद से थोड़ा बेहतर आय दर्ज की है, जिसमें स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.3 फीसदी बढ़कर 2,297.9 करोड़ रुपये और नेट ब्याज आय 17.8 फीसदी बढ़कर 5,295.6 करोड़ रुपये हो गई है.
गुरुवार का कारोबार
घरेलू शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 268 अंकों के गिरावट के साथ 71,232 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.44 फीसदी के गिरावट के साथ 21,477 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान सन फार्मा, सिप्ला, टेक महिन्द्रा, टाटा मोटर्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एलटीआईमाइंडट्री, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रीड ने गिरावट के साथ कारोबार किए. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट रुख पर बंद हुए.
बैंक, एफएमसीजी, मेटल, आईटी, पावर में 0.5-1 फीसदी की गिरावट, जबकि कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.