मुंबई : दिल्ली में आयोजित G20 की सफल नेतृत्व के बाद आज, सोमवार को शेयर बाजार गुलजार नजर आ रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुलें. 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स 0.31 फीसदी या 206.62 अंक बढ़कर 66,805.52 अंक पर खुला, तो वहीं, निफ्टी 102.80 अंक चढ़कर 19,922.75 अंक पर ओपन हुआ. जो कि शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी बंद के अंकों से 0.3-0.4 प्रतिशत ज्यादा है. बता दें, पिछले सप्ताह, भारतीय शेयर दो महीनों में अपना सर्वश्रेष्ठ सप्ताह दर्ज करते हुए उच्च स्तर पर समाप्त हुए.
सेंसेक्स के 27 शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 27 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें एसबीआई, मारुति, टीसीएस, विप्रो, एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फॉर्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान युनिलीवर, एटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, जेएसडब्लू स्टील, बजाज फिंस शामिल है. इनसब में सबसे ज्यादा तेजी HCL के स्टॉक में है, इसके शेयर 1.26 फीसदी की उछाल के साथ 1277.95 पर कारोबार कर रहे हैं.
जी20 के इन फैसलों से बाजार में तेजी
जी-20 लीडर्स समिट डिक्लेरेशन की सफलता, भारत द्वारा इंडिया मीडिल ईस्ट यूरोप रूट की मंजूरी और ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस की वजह से विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर भारत की तरफ रुख किया है. रेलवे, पोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कंपनियां आज की टॉप गेनर कंपनियां हैं. इसके अलावा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) अगस्त तक लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध खरीदार बने रहे, जिससे बाजार धारणा को समर्थन मिला. आंकड़ों से पता चलता है कि उन्होंने 2023 में संचयी रूप से 1.31 लाख करोड़ रुपये की इक्विटी संपत्ति खरीदी.