ETV Bharat / business

रूस-यूक्रेन वार्ता सफल होने की उम्मीद के बीच झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 740 अंक चढ़ा - stock market updates

बीएसई सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,683.99 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 784.13 अंक उछलकर 58,727.78 अंक तक गया था. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

BSE Sensex
बीएसई सेंसेक्स
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 5:49 PM IST

मुंबई : शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 740.34 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के सफल होने की उम्मीद के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली के साथ बाजार में मजबूती रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,683.99 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 784.13 अंक उछलकर 58,727.78 अंक तक गया था.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 172.95 अंक यानी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,498.25 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और टाइटन शामिल हैं.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'वैश्विक बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव रहा. लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता से युद्ध खत्म होने की उम्मीद बंधी है. इससे घरेलू बाजार में कारोबार भरोसे के साथ हुआ. कच्चे तेल और जिंसों के दाम में नरमी से भी बाजार को समर्थन मिला। इससे कंपनियों को मार्जिन पर दबाव कम करने में मदद मिलेगी.'

यह भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प ने झूठे खर्चे वाले दावों का किया खंडन

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.25 प्रतिशत बढ़कर 112.7 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 35.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 740.34 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के सफल होने की उम्मीद के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली के साथ बाजार में मजबूती रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,683.99 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 784.13 अंक उछलकर 58,727.78 अंक तक गया था.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 172.95 अंक यानी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,498.25 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और टाइटन शामिल हैं.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'वैश्विक बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव रहा. लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता से युद्ध खत्म होने की उम्मीद बंधी है. इससे घरेलू बाजार में कारोबार भरोसे के साथ हुआ. कच्चे तेल और जिंसों के दाम में नरमी से भी बाजार को समर्थन मिला। इससे कंपनियों को मार्जिन पर दबाव कम करने में मदद मिलेगी.'

यह भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प ने झूठे खर्चे वाले दावों का किया खंडन

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.25 प्रतिशत बढ़कर 112.7 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 35.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.