नई दिल्ली: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भारत सरकार की एक स्कीम है. जिसमें निवेश पर 8 फीसदी से इंटरेस्ट मिलता है. खास बात यह है कि इस बार के बजट में सरकार ने इसमें निवेश की राशि 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी है. स्वभाविक सी बात है ज्यादा निवेश पर ज्यादा रिटर्न भी कमाने का मौका मिलेगा. इस स्कीम के तहत अकाउंट बैंक में या पोस्ट ऑफिस में कहीं भी खुलवाया जा सकता है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम: Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) के बारे में वी के सिन्हा ने आगे बताया कि यह 60 साल या उससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन के लिए एक सरकारी योजना है. जिसमें निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है. गौरतलब है कि इंटरेस्ट केवल तभी टैक्स योग्य होता है जब सभी SCSS खातों में कुल Interest 50,000 रुपये से ज्यादा हो.
मैच्योरिटी पीरियड 5 साल : सिन्हा ने बताया कि इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइम 5 साल की है. यानी निवेशकों को 5 साल के लिए अपनी सेविंग रखनी पड़ती है. हालांकि मैच्योरिटी पीरियड को अतिरिक्त 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इस तरह यह स्कीम 5+3=8 साल की हो सकती है. 8 साल पूरा होने पर उस अकाउंट को बंद करवा के आप चाहे तो नए सिरे से एक नया अकाउंट खुलवा सकते हैं.
तीन महीने पर तय होता है इंटरेस्ट : SCSS स्कीम में निवेश किये गए पैसे हर महीने नहीं मिलते बल्कि तीन महीने पर मिलते हैं. लेकिन इसमें नही एक एक्सेप्शन हैं. उदहारण से समझें- अगर किसी ने 15 जून को इस स्कीम के तहत इसमें निवेश किया, तो 30 जून को 15 दिनों के हिसाब से इंटरेस्ट के साथ पैसा मिलेगा. इसके बाद हर महीने निर्धारित रुपए मिलेंगे. इस स्कीम में हर तीन महीने में इंटरेस्ट तय होता है. सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए दिसबंर में इंटरेस्ट रेट में बढ़ोत्तरी की थी. अब ये नई दर साल 2023 की पहली तिमाही में SCSS खाते में जमा पैसे पर लागू होगी. केंद्र सरकार एक बार फिर इस महीने के अंत तक सीनियर सीटीजन सेविंग स्कीम के इंटरेस्ट रेट में रिविजन कर सकती है.
निवेश और रिटर्न का केलकुलेशन : सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश और रिटर्न का केलकुलेशन समझाते हुए वी के सिन्हा ने बताया कि मान लें अगर आप SCSS स्कीम में 15 लाख रुपए इंवेस्ट करते हैं, तो आपको हर तिमाही 30,000 रुपये मिलेगा. इस हिसाब से 5 साल की इस स्कीम में आपको कुल रिटर्न 6 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं, अगर आप 30 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको हर तिमाही 60,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा. इस तरह 5 साल बाद कुल रिटर्न 12 लाख रुपये मिलेगा.
पढ़ें : 31 मार्च से पहले ले लें LIC की ये योजना, हर महीने मिलेगा 18,500 रुपये पेंशन