नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उदय कोटक के इस्तीफे के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने सात सितंबर, 2023 को अपने पत्र के माध्यम से गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति दो सितंबर, 2023 से दो महीने के लिए प्रभावी है उम्मीद है कि आरबीआई इस दौरान बैंक के पूर्णकालिक एमडी की नियुक्ति को मंजूरी दे देगा.
उदय कोटक (Uday Kotak) ने अपने कार्यकाल से लगभग चार महीने पहले एक सितंबर को बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था. बता दें, कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना उदय कोटक ने जीरो से की थी. और अपनी मेहनत व लगन से इसे देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक बना दिया. कोटक बैंक में उदय कोटक और उनके रिश्तेदारों की इक्विटी शेयर कैपिटल में 25.95 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, बैक के पेड-अप कैपिटल में उनकी हिस्सेदारी 17.26 फीसदी है.
दीपक गुप्ता का एंप्लॉय से बॉस का सफर
दीपक गुप्ता ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से 1983 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद IIM-Ahmedabad से मैनेजमेंट की शिक्षा ली. वह 1999 में कोटक महिंद्रा फाइनेंस से जुड़ें और आज इसी बैंक के बॉस बन गए हैं. दीपक गुप्ता कोटक महिंद्रा बैंक के दूसरे सबसे सीनियर एग्जक्यूटिव हैं. वह आईटी, साइबर, सिक्योरिटी, कस्टमर एक्सपीरियंस और बिजनेस इंटेलिजेंस के भी हेड रह चुके हैं.