ETV Bharat / business

PNB Q1 Result : पीएनबी का नेट प्रॉफिट 307 फीसदी बढ़कर ₹1,255 करोड़ हुआ, शेयर में भी उछाल

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:39 PM IST

पीएनबी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 1,255 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. इस साकारात्मक परिणाम के चलते इसके शेयर में भी उछाल देखने को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

PNB Q1 Result
पीएनबी का तिमाही नतीजा

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में चार गुना होकर 1,255 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. डूबे कर्ज में कमी और इंटरेस्ट आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इस मुनाफे के परिणाम के साथ ही कंपनी के शेयर उड़ान भरने लगी.

पीएनबी के शेयर में 4 फीसदी उछाल
पीएनबी के शेयर में 3:02 बजे तक 4.20 फीसदी का उछाल देखा गया. इसके शेयर 2.60 रुपये से बढ़कर 63.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इससे पहले पीएनबी के शेयर मंगलवार को 60.70 रुपये पर कारोबार करके बंद हुए थे. वहीं, 26 जुलाई 2023 को बैंक का मार्केट कैप 692.04 बिलियन रुपये है.

नेट प्रॉफिट में 4 गुना बढ़ोत्तरी
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 308 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,579 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 21,294 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की ब्याज आय (NII) भी बढ़कर 25,145 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,757 करोड़ रुपये थी.

PNB Q1 Result
स्टॉक मार्केट पर पीएनबी के शेयर का प्रदर्शन

एनपीए में कमी के चलते हुआ मुनाफा
जून, 2023 के अंत तक बैंक की ग्रोस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घटकर कुल लोन पर 7.73 प्रतिशत रह गईं. जून, 2022 के अंत तक यह 11.2 प्रतिशत पर थीं. दरअसल Non Performing Asset (NPA) ऐसे अकाउंट होते हैं, जो समय पर लोन का पेमेंट नहीं करते हैं. इसी तरह बैंक का शुद्ध NPA भी 4.26 प्रतिशत से घटकर 1.98 प्रतिशत रह गया. एनपीए के मोर्चे पर सुधार से बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान भी अप्रैल-जून की तिमाही में घटकर 4,374 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले समान अवधि में यह 4,814 करोड़ रुपये था.

एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,342 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 282 करोड़ रुपये रहा था. बैंक के एकीकृत नतीजों में पांच सब्सडियरी और 15 सहायक इकाइयों के परिणाम भी शामिल हैं. बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी 14.62 प्रतिशत से सुधरकर 15.54 प्रतिशत पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-

(भाषा इनपुट के साथ)

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में चार गुना होकर 1,255 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. डूबे कर्ज में कमी और इंटरेस्ट आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इस मुनाफे के परिणाम के साथ ही कंपनी के शेयर उड़ान भरने लगी.

पीएनबी के शेयर में 4 फीसदी उछाल
पीएनबी के शेयर में 3:02 बजे तक 4.20 फीसदी का उछाल देखा गया. इसके शेयर 2.60 रुपये से बढ़कर 63.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इससे पहले पीएनबी के शेयर मंगलवार को 60.70 रुपये पर कारोबार करके बंद हुए थे. वहीं, 26 जुलाई 2023 को बैंक का मार्केट कैप 692.04 बिलियन रुपये है.

नेट प्रॉफिट में 4 गुना बढ़ोत्तरी
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 308 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,579 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 21,294 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की ब्याज आय (NII) भी बढ़कर 25,145 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,757 करोड़ रुपये थी.

PNB Q1 Result
स्टॉक मार्केट पर पीएनबी के शेयर का प्रदर्शन

एनपीए में कमी के चलते हुआ मुनाफा
जून, 2023 के अंत तक बैंक की ग्रोस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घटकर कुल लोन पर 7.73 प्रतिशत रह गईं. जून, 2022 के अंत तक यह 11.2 प्रतिशत पर थीं. दरअसल Non Performing Asset (NPA) ऐसे अकाउंट होते हैं, जो समय पर लोन का पेमेंट नहीं करते हैं. इसी तरह बैंक का शुद्ध NPA भी 4.26 प्रतिशत से घटकर 1.98 प्रतिशत रह गया. एनपीए के मोर्चे पर सुधार से बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान भी अप्रैल-जून की तिमाही में घटकर 4,374 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले समान अवधि में यह 4,814 करोड़ रुपये था.

एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,342 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 282 करोड़ रुपये रहा था. बैंक के एकीकृत नतीजों में पांच सब्सडियरी और 15 सहायक इकाइयों के परिणाम भी शामिल हैं. बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी 14.62 प्रतिशत से सुधरकर 15.54 प्रतिशत पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-

(भाषा इनपुट के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.