ETV Bharat / business

इस IPO ने निवेशकों का किया बल्ले-बल्ले, इतने फीसदी पर हुआ लिस्ट - शेयर मार्केट

नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज शेयर की कीमत ने एनएसई एसएमई पर 18 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 42 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर लिस्ट हुआ. पढ़ें पूरी खबर... (Net Avenue Technologies listing, Net Avenue Technologies ipo listing, Net Avenue )

Net Avenue Technologies ipo
नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 5:15 PM IST

मुंबई: नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज (Net Avenue Technologies) की 8 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर एक मजबूत शुरुआत हुई, नेट एवेन्यू का शेयर IPO के अपर बैंड से 133 फीसदी से अधिक 42 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 16-18 रुपये प्रति शेयर था. बता दें, नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज की का इश्यू 30 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 4 दिसंबर 2023 को बंद हुआ.

निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला
नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज का आईपीओ गुरुवार 7 दिसंबर 2023 को आवंटित किया गया. नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी आज या ग्रे मार्केट प्रीमियम +24 पर रहा था. बता दें, नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज 10.25 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग आईपीओ था. इस आईपीओं को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला है. एक सप्ताह में इस आईपीओ के 511.21 गुना ज्यादा सबसक्राइब किया गया. इश्यू के तहत रखे गए 37,92,000 शेयरों के मुकाबले 1,93,81,04,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई.

जानिए कितना गुना अभिदान मिला
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए बनी श्रेणी को 616.24 गुना का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 721.68 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला. योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 61.99 गुना अभिदान मिला. बता दें. श्रेनी शेयर्स लिमिटेड नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए बाजार निर्माता श्रेनी शेयर्स है.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज (Net Avenue Technologies) की 8 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर एक मजबूत शुरुआत हुई, नेट एवेन्यू का शेयर IPO के अपर बैंड से 133 फीसदी से अधिक 42 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 16-18 रुपये प्रति शेयर था. बता दें, नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज की का इश्यू 30 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 4 दिसंबर 2023 को बंद हुआ.

निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला
नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज का आईपीओ गुरुवार 7 दिसंबर 2023 को आवंटित किया गया. नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी आज या ग्रे मार्केट प्रीमियम +24 पर रहा था. बता दें, नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज 10.25 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग आईपीओ था. इस आईपीओं को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला है. एक सप्ताह में इस आईपीओ के 511.21 गुना ज्यादा सबसक्राइब किया गया. इश्यू के तहत रखे गए 37,92,000 शेयरों के मुकाबले 1,93,81,04,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई.

जानिए कितना गुना अभिदान मिला
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए बनी श्रेणी को 616.24 गुना का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 721.68 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला. योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 61.99 गुना अभिदान मिला. बता दें. श्रेनी शेयर्स लिमिटेड नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए बाजार निर्माता श्रेनी शेयर्स है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 8, 2023, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.