ETV Bharat / business

ITR News : एक घंटे में 3 लाख से अधिक लोगों ने किया ITR फाइल, अब तक आंकड़ा 5.83 करोड़ पहुंचा

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. डेडलाइन खत्म होने से पहले आईटीआर दाखिल कर दें. अब तक 5.83 करोड़ लोगों ने आईटीआर फाइल किया है. पढ़ें पूरी खबर...

ITR News
इनकम टैक्स रिटर्न
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 4:35 PM IST

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अबतक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं. यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है. वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. आयकर विभाग ने ट्वीट किया, '30 जुलाई को दोपहर एक बजे तक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल आईटीआर के आंकड़े से अधिक है.’

एक घंटे में 3.04 लाख आईटीआर फाइल हुए
आयकर विभाग ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर आज दोपहर एक बजे तक 46 लाख से ज्यादा सफल ‘लॉगइन’ हो चुके हैं. शनिवार को 1.78 करोड़ सफल ‘लॉगइन’ हुए थे. विभाग ने दोपहर 2.03 बजे ट्वीट किया, 'आज एक बजे तक 10.39 लाख आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें 3.04 लाख आईटीआर सिर्फ अंतिम एक घंटे दाखिल किए गए हैं.'

  • 📢 Kind Attention 📢

    Here are some statistics of the Income Tax Returns filed.

    5.83 crore #ITRs have been filed till 1 pm today (30th July) crossing the number of ITRs filed till 31st July, last year.

    We have witnessed more than 46 lakh successful logins till 1 pm today and…

    — Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या आईटीआर की तारीख बढ़ेगी?
अभी तक सरकार की ओर से अंतिम तारीख को बढ़ाने को लेकर कोई बयान नहीं है. हालांकि, लगातार यह जरूर कहा जाता रहा है कि इस बार आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने पिछले हफ्ते कहा था कि भले ही कैसी भी मुश्किलें आ रही हों लेकिन अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अबतक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं. यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है. वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. आयकर विभाग ने ट्वीट किया, '30 जुलाई को दोपहर एक बजे तक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल आईटीआर के आंकड़े से अधिक है.’

एक घंटे में 3.04 लाख आईटीआर फाइल हुए
आयकर विभाग ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर आज दोपहर एक बजे तक 46 लाख से ज्यादा सफल ‘लॉगइन’ हो चुके हैं. शनिवार को 1.78 करोड़ सफल ‘लॉगइन’ हुए थे. विभाग ने दोपहर 2.03 बजे ट्वीट किया, 'आज एक बजे तक 10.39 लाख आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें 3.04 लाख आईटीआर सिर्फ अंतिम एक घंटे दाखिल किए गए हैं.'

  • 📢 Kind Attention 📢

    Here are some statistics of the Income Tax Returns filed.

    5.83 crore #ITRs have been filed till 1 pm today (30th July) crossing the number of ITRs filed till 31st July, last year.

    We have witnessed more than 46 lakh successful logins till 1 pm today and…

    — Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या आईटीआर की तारीख बढ़ेगी?
अभी तक सरकार की ओर से अंतिम तारीख को बढ़ाने को लेकर कोई बयान नहीं है. हालांकि, लगातार यह जरूर कहा जाता रहा है कि इस बार आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने पिछले हफ्ते कहा था कि भले ही कैसी भी मुश्किलें आ रही हों लेकिन अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.