ETV Bharat / business

Low-risk index schemes लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिए बेहतर ऑप्शन, जानें कैसे

इंडेक्स स्कीम में निवेश लंबे समय तक बनाए रखा जा सकता है क्योंकि जोखिम और रिटर्न दोनों सीमित हैं. UTI म्यूचुअल फंड ने ऐसी दो नई स्कीम और कोटक म्यूचुअल फंड ने एक नई स्कीम लॉन्च की है. ये स्किम हाई रिटर्न देने के लिए बेहतर ऑप्शन है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 5:40 PM IST

नई दिल्ली : इंडेक्स स्कीम हाई रिटर्न देने का वादा नहीं करती लेकिन इसमें जोखिम भी कम है. जिसके चलते आप इसमें लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. UTI म्यूचुअल फंड ने ऐसी दो नई स्कीम- UTI Nifty 50 Equal Weight Index Fund' और 'UTI S&P BSE Housing Index Fund लॉन्च की है. ये दोनों इंडेक्स स्कीम है. NFO में कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं.

इस योजना के प्रदर्शन के माप के रूप में निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स फंड TRI Index को लिया जाता है. इस स्कीम के तहत जुटाए गए फंड को उन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाता है जो निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स का हिस्सा हैं. इस लिस्ट में बैंकों, आईटी और पेट्रोलियम उत्पाद से संबंधित कंपनियों का हिस्सा फुल मार्केट का लगभग 50 फीसदी होता है.

UTI S&P BSE Housing Index Fund एक पूरी तरह से नई योजना है. इससे पहले किसी म्यूचुअल फंड कंपनी ने ऐसी स्कीम पेश नहीं की है. इसे पहली बार लाने का श्रेय यूटीआई म्यूचुअल फंड को जाता है. एस एंड पी बीएसई हाउसिंग टीआरआई इंडेक्स को इस योजना के प्रदर्शन के माप के रूप में लिया जाता है. यानी इस इंडेक्स में कंपनियों के शेयरों से इस स्कीम का पोर्टफोलियो बनाया जाएगा. पिछले एक साल में इंडेक्स ने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले तीन साल के आकड़ों को देखें, तो और भी बहुत कुछ आना बाकी है. इस इंडेक्स में मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं.

इंडेक्स स्कीम के फायदे

  1. इंडेक्स स्कीम का मैनटेनेन्स कम खर्चीला है.
  2. इसके अलावा, इन योजनाओं में अच्छा रिटर्न मिलता है.
  3. जोखिम और रिटर्न लिमिटेड हैं.
  4. ऐसी स्कीम्स उन इंवेस्टर्स के लिए बेहतर है, जो LOng Term Investment करना चाहते हैं.

कोटक म्यूचुअल फंड ने 'Kotak Nifty 200 Momentum 30 Index Fund' नाम से एक नई योजना शुरू की है. यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है. इसमें पिछले साल 20 फीसदी का रिटर्न मिला था जो कि निफ्टी 200 TRI के 14 फीसदी से काफी अधिक है. 'मोमेंटम इन्वेस्टिंग' निवेश करने की एक दिलचस्प स्ट्रैटर्जी है. जिसमें यह देखा जाता है कि कौन सा शेयर हमें ज्यादा प्रॉफिट दे सकता है, फिर इस बात का पता लगने के बाद उसमें इंवेस्ट किया जाता है. भारत जैसे विकासशील देशों में ऐसी ऑपरच्यूनिटी भरपुर है. हालांकि इसमें रिस्क ज्यादा होता है, इसलिए सोच- समझ कर इंवेस्ट करें.

ये भी पढ़ें -

नई दिल्ली : इंडेक्स स्कीम हाई रिटर्न देने का वादा नहीं करती लेकिन इसमें जोखिम भी कम है. जिसके चलते आप इसमें लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. UTI म्यूचुअल फंड ने ऐसी दो नई स्कीम- UTI Nifty 50 Equal Weight Index Fund' और 'UTI S&P BSE Housing Index Fund लॉन्च की है. ये दोनों इंडेक्स स्कीम है. NFO में कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं.

इस योजना के प्रदर्शन के माप के रूप में निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स फंड TRI Index को लिया जाता है. इस स्कीम के तहत जुटाए गए फंड को उन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाता है जो निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स का हिस्सा हैं. इस लिस्ट में बैंकों, आईटी और पेट्रोलियम उत्पाद से संबंधित कंपनियों का हिस्सा फुल मार्केट का लगभग 50 फीसदी होता है.

UTI S&P BSE Housing Index Fund एक पूरी तरह से नई योजना है. इससे पहले किसी म्यूचुअल फंड कंपनी ने ऐसी स्कीम पेश नहीं की है. इसे पहली बार लाने का श्रेय यूटीआई म्यूचुअल फंड को जाता है. एस एंड पी बीएसई हाउसिंग टीआरआई इंडेक्स को इस योजना के प्रदर्शन के माप के रूप में लिया जाता है. यानी इस इंडेक्स में कंपनियों के शेयरों से इस स्कीम का पोर्टफोलियो बनाया जाएगा. पिछले एक साल में इंडेक्स ने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले तीन साल के आकड़ों को देखें, तो और भी बहुत कुछ आना बाकी है. इस इंडेक्स में मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं.

इंडेक्स स्कीम के फायदे

  1. इंडेक्स स्कीम का मैनटेनेन्स कम खर्चीला है.
  2. इसके अलावा, इन योजनाओं में अच्छा रिटर्न मिलता है.
  3. जोखिम और रिटर्न लिमिटेड हैं.
  4. ऐसी स्कीम्स उन इंवेस्टर्स के लिए बेहतर है, जो LOng Term Investment करना चाहते हैं.

कोटक म्यूचुअल फंड ने 'Kotak Nifty 200 Momentum 30 Index Fund' नाम से एक नई योजना शुरू की है. यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है. इसमें पिछले साल 20 फीसदी का रिटर्न मिला था जो कि निफ्टी 200 TRI के 14 फीसदी से काफी अधिक है. 'मोमेंटम इन्वेस्टिंग' निवेश करने की एक दिलचस्प स्ट्रैटर्जी है. जिसमें यह देखा जाता है कि कौन सा शेयर हमें ज्यादा प्रॉफिट दे सकता है, फिर इस बात का पता लगने के बाद उसमें इंवेस्ट किया जाता है. भारत जैसे विकासशील देशों में ऐसी ऑपरच्यूनिटी भरपुर है. हालांकि इसमें रिस्क ज्यादा होता है, इसलिए सोच- समझ कर इंवेस्ट करें.

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.