ETV Bharat / business

Ipsita Dasgupta In HP India business: जानें, कौन है इप्सिता दासगुप्ता, जो HP के अंतरिम एमडी गुरप्रीत सिंह बराड़ को करेंगी रिप्लेस - कौन है इप्सिता दासगुप्ता

पीसी निर्माता एचपी कंपनी ने एप्पल की सीनियर एक्सिकिटिव इप्सिता दासगुप्ता को भारतीय बाजार का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. क्या आपको पता है इप्सिता ने अपने करियर की शुरूआत कब की और कहां से की. पढ़ें पूरी खबर में...(Ipsita Dasgupta, HP, Apple, head India business, PC maker HP)

Ipsita Dasgupta
इप्सिता दासगुप्ता
author img

By PTI

Published : Oct 21, 2023, 6:02 PM IST

नई दिल्ली : पीसी विनिर्माता एचपी कंपनी की भारतीय बाजार का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में इप्सिता दासगुप्ता की नियुक्ति हुई है. इप्सिता दासगुप्ता फिलहाल अमेरिका में क्यूपर्टिनो मुख्यालय में एप्पल सर्विसेज के लिए वरिष्ठ मार्केटिंग निदेशक हैं और 30 अक्टूबर को एचपी में अपना पद संभालेंगी. वहीं, नवंबर 2022 से एचपी के लिए अंतरिम एमडी के रूप में कार्यरत गुरप्रीत सिंह बराड़ इनोवेशन एंड ग्रोथ के उपाध्यक्ष (भारतीय बाजार) के पद को संभालेंगे. इप्सिता कंपनी के मुख्य कमर्शियल ऑफिसर डेविड मैकक्वेरी को रिपोर्ट करेंगी.

इप्सिता के करियर की शुरुआत : इप्सिता दासगुप्ता ने साल 1997 में अपने करियर की शुरुआत जो आर्थर डी. लिटिल में सलाहकार के रूप की थी. साल 2002 से 2010 तक उन्होंने आईबीएम में आठ साल तक काम किया. वह नवंबर 2011 में एप्पल में शामिल होने से पहले वो सिस्को में सितंबर 2010 से नवंबर 2011 तक मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थीं. एप्पल में अपने समय से पहले, इप्सिता दासगुप्ता ने वॉल्ट डिजनी कंपनी, स्टार इंडिया में कॉर्पोरेट स्ट्रेटजी, इनक्यूबेटेड बिजनेस की चेयर मैन, जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी में दक्षिण एशिया और ग्रेटर चीन क्षेत्रों के लिए मुख्य कमर्शियल ऑफिसर जैसे पदों पर काम किया है. वहीं, उनके डिग्री की बात करें तो कोलंबिया विश्वविद्यालय से गणित और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की हैं.

इप्सिता का इंटरनेशनल करियर : इप्सिता दासगुप्ता, स्टार इंडिया और जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी की विभिन्न उद्योगों में अलग-अलग भूमिकाएं निभा चुकी हैं. उन्होंने अपने 24 सालों के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई नई चुनौतियों को संभाला है. खासतौर पर एप्पल के विभन्न क्षेत्रों में प्रॉफिट एंड लॉस (पी एंड एल) पर उन्होंने बखुबी कार्य किया. तो वहीं, ग्लोबल मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए मार्केटिंग, स्ट्रेटेजी और डेवलपमेंट जैसी जिम्मेदारियों का कार्यभार भी उन्होंने संभाला है. इप्सिता के नए रिपोर्टिंग ऑफिसर डेविड मैकक्वेरी ने उम्मीद जतायी है कि वो इस नए जॉब पर अपने अनुभवों का खजाना लेकर आएंगीं.

इप्सिता का परिवार : इप्सिता दासगुप्ता अपने करियर के साथ-साथ फैमिली को भी बैलेंस करती हैं. उनके पारिवारिक जीवन को देखे तो वह दो जुड़वा बेटियों की मां बनने के साथ-साथ अपने करियर में भी बखुबी बैलेंस करती हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : पीसी विनिर्माता एचपी कंपनी की भारतीय बाजार का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में इप्सिता दासगुप्ता की नियुक्ति हुई है. इप्सिता दासगुप्ता फिलहाल अमेरिका में क्यूपर्टिनो मुख्यालय में एप्पल सर्विसेज के लिए वरिष्ठ मार्केटिंग निदेशक हैं और 30 अक्टूबर को एचपी में अपना पद संभालेंगी. वहीं, नवंबर 2022 से एचपी के लिए अंतरिम एमडी के रूप में कार्यरत गुरप्रीत सिंह बराड़ इनोवेशन एंड ग्रोथ के उपाध्यक्ष (भारतीय बाजार) के पद को संभालेंगे. इप्सिता कंपनी के मुख्य कमर्शियल ऑफिसर डेविड मैकक्वेरी को रिपोर्ट करेंगी.

इप्सिता के करियर की शुरुआत : इप्सिता दासगुप्ता ने साल 1997 में अपने करियर की शुरुआत जो आर्थर डी. लिटिल में सलाहकार के रूप की थी. साल 2002 से 2010 तक उन्होंने आईबीएम में आठ साल तक काम किया. वह नवंबर 2011 में एप्पल में शामिल होने से पहले वो सिस्को में सितंबर 2010 से नवंबर 2011 तक मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थीं. एप्पल में अपने समय से पहले, इप्सिता दासगुप्ता ने वॉल्ट डिजनी कंपनी, स्टार इंडिया में कॉर्पोरेट स्ट्रेटजी, इनक्यूबेटेड बिजनेस की चेयर मैन, जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी में दक्षिण एशिया और ग्रेटर चीन क्षेत्रों के लिए मुख्य कमर्शियल ऑफिसर जैसे पदों पर काम किया है. वहीं, उनके डिग्री की बात करें तो कोलंबिया विश्वविद्यालय से गणित और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की हैं.

इप्सिता का इंटरनेशनल करियर : इप्सिता दासगुप्ता, स्टार इंडिया और जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी की विभिन्न उद्योगों में अलग-अलग भूमिकाएं निभा चुकी हैं. उन्होंने अपने 24 सालों के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई नई चुनौतियों को संभाला है. खासतौर पर एप्पल के विभन्न क्षेत्रों में प्रॉफिट एंड लॉस (पी एंड एल) पर उन्होंने बखुबी कार्य किया. तो वहीं, ग्लोबल मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए मार्केटिंग, स्ट्रेटेजी और डेवलपमेंट जैसी जिम्मेदारियों का कार्यभार भी उन्होंने संभाला है. इप्सिता के नए रिपोर्टिंग ऑफिसर डेविड मैकक्वेरी ने उम्मीद जतायी है कि वो इस नए जॉब पर अपने अनुभवों का खजाना लेकर आएंगीं.

इप्सिता का परिवार : इप्सिता दासगुप्ता अपने करियर के साथ-साथ फैमिली को भी बैलेंस करती हैं. उनके पारिवारिक जीवन को देखे तो वह दो जुड़वा बेटियों की मां बनने के साथ-साथ अपने करियर में भी बखुबी बैलेंस करती हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.