नई दिल्ली : करवा चौथ का पर्व देश की महिलाएं काफी उत्साह के साथ मनाती है. ये पर्व विवाहित महिलाओं के लिए खास माना जाता है. इसको लेकर महीनों पहले से खरीदारी शुरू हो जाती है. इस बार करवा चौथ एक नवंबर को मनाया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर बाजार में काफी जोश बना हुआ है. कपड़ों, गहने से लेकर कॉस्मेटिक का सामान, गिफ्ट आइटम्स, पूजा की सामग्री की जमकर खरीदारी की जा रही है. इसको लेकर बाजार रिपोर्ट आया है कि इस बार व्यापार अच्छी होनी की उम्मीद है.
15,000 करोड़ से अधिक का व्यापार
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के नेशनल अध्यक्ष बी सी भरतिया और नेशनल महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि इस बार देश भर में करवा चौथ का बिजनेस 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा. वहीं केवल दिल्ली में करवा चौथ की खरीदारी लगभग 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस होने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाली 1 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार है. भारत में यह त्योहार सौभाग्य का प्रतीक है और सुहागन महिलाएं इस दिन अपने पति के लंबे आयु के लिए व्रत रखती है.
इन चीजों की हो रही जमकर खरीदारी
नेशनल अध्यक्ष बी सी भरतिया और नेशनल महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि करवा चौथ को लेकर देशभर में जमकर खरीदारी की जा रही है, जिसमें कपड़ा, गहना, दीया, साड़ियां, पूजा सामग्री, छलनी, फूल और अन्य समान की बी शॉपिंग की जा रही है. प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि देशभर में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है. इसलिए देश में मेंहदी का भी बिजनेस अच्छे पैमाने पर किया जाता है. इस पर्व में महिलाएं मेंहदी लगाना शुभ मानती है. इसके साथ ही करवा चौथ पर पूजा में लगने वाला घी, गंगाजल, मिठाई, लाल महावर, कंगी, बिंदी, चूड़िया, भगवान की तस्वीर की भी खूब सेल हो रही है.