नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड टैरिफ (Reliance jio prepaid tariff) में अगले महीने से 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. जियो की टैरिफ बढ़ोतरी में JioPhone प्लान, अनलिमिटेड प्लान और डेटा ऐड ऑन और 19.6 प्रतिशत से 21.3 प्रतिशत के बीच शामिल हैं.
रविवार को रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बयान में कहा था, 'एक स्थायी दूरसंचार उद्योग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, जहां हर भारतीय को एक सच्चे डिजिटल जीवन के साथ सशक्त बनाया गया है, जियो ने आज अपनी नई असीमित योजनाओं की घोषणा की. ये योजनाएं उद्योग में सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करेंगी.'
यह भी पढ़ें- Airtel यूजर्स पर महंगाई की मार, प्रीपेड प्लान टैरिफ में 25% का इजाफा
जियो के पहले भारती एयरटेल और वोडाफोन इंडिया भी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा चुकी हैं. उन्होंने अपने प्री-पेड उपभोक्ताओं के लिए शुल्क दरें 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है.
इस बयान के मुताबिक, कंपनी निम्नतम दरों पर सबसे गुणवत्ता वाली सेवा देने के वादे के अनुरूप जियो उपभोक्ताओं को लाभान्वित करना जारी रखेगी. जियो की अनलिमिटेड योजनाओं की नई शुल्क दरें एक दिसंबर से प्रभावी होंगी. जियो के मौजूदा टचप्वाइंट और चैनलों के माध्यम से इन्हें सक्रिय किया जा सकता है.
(पीटीआई)