ETV Bharat / business

Bezos With Sanchez : सुपरयाच पर गर्लफ्रेंड सांचेज के संग शर्टलेस नजर आए बेजोस, फोटो वायरल - Jeff Bezos and Lauren Sanchez love story

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ (Jeff Bezos with Lauren Sanchez) अपनी सुपरयाच पर देखे गए, जिसके चलते वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) कौन हैं, और उनकी सुपरयाच की खासियत क्या है...

Jeff Bezos with Lauren Sanchez
लॉरेन सांचेज के साथ जेफ बेजोस
author img

By

Published : May 22, 2023, 12:59 PM IST

मुंबई : अमेजन और ब्लू ऑरिजन (Blue Origin) के फाउंडर जेफ बेजोस हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ सुपरयाच पर छुट्टियां मना रहे हैं. जिसमें उनकी शर्टलेस तस्वीर काफी वायरल हो रही है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार Jeff Bezos अपनी लग्जरी लाइफ और गर्लफ्रेंड को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर 500 मिलियन डॉलर की लागत वाली सुपरयाच पर अपनी गर्लफ्रेंड संग देखें जानें पर बेजोस सुर्खियों में हैं. तो आइए जानते हैं कि जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज कौन हैं...

कौन हैं लॉरेन सांचेज
लॉरेन सांचेज अमेरिका की एक एंटरटेनमेंट रिपोर्ट और न्यूज एंकर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लॉस एंजलिस के KCOP-TV से डेक असिस्टेंट के रुप में की थी. इसके बाद वह कई मीडिया हाउस जैसे Fox Sports Net, UPN 13 News, और KTTV से जुड़ीं. सांचेज को 2010 में पीपुल मैगजीन के '50 मोस्ट ब्यूटीफुल' लोगों में भी शामिल किया गया था. 2016 में उन्होंने ब्लैक ऑप्स एविएशन (Black Ops Aviation) की स्थापना की, जो पहली महिला-स्वामित्व वाली हवाई फिल्म और प्रोडक्शन कंपनी थी. वह एक पायलट भी रह चुकी हैं. जेफ बेजोस के साथ रिलेशन में आने से पहले भी वह काफी फेमस थी, लेकिन अब लोग उन्हें Jeff Bezos की गर्लफ्रेंड के रुप में ज्यादा जानते हैं. लॉरेन सांचेज का जन्म 19 दिसंबर 1969 को हुआ था. फिलहाल वह 53 साल की हैं.

Jeff Bezos with Lauren Sanchez
जेफ बेजोस अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ

कब मिले जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज साल 2018 से एक-दूसरे के करीब हैं. बता दें कि दोनों उस समय शादीशुदा थे. लॉरेन सांचेज 2005 से 2019 तक पैट्रिक वाइटसेल (Patrick Whitesell) के साथ शादी के संबंध में रहीं. वहीं, बेजोस अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) से 2019 में अलग हुए. जेफ बेजोस 139 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं.

Jeff Bezos with Lauren Sanchez
सुपरयाच जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज को डेडीकेट है

जेफ बेजोस की सुपरयाच के बारे में
हाल ही में बेजोस जिस सुपरयाच पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ देखें गए, उसे 500 मिलियन डॉलर की लागत से तैयार किया गया है. इस सुपरयाच को बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज को डेडीकेट किया है. इसे दुनिया की सबसे महंगी सुपरबोट में से एक बताया जा रहा है. इस सुपरबोट के आगे में एक मूर्ति बनी हुई है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से इंस्पायर्ड है.

Jeff Bezos with Lauren Sanchez
500 मिलियन डॉलर की है जेफ बेजोस की सुपरयाच

सुपरयाच हवा से चलने के लिए डिजाइन
इस सुपरबोट की खास बात ये भी है कि यह पारंपरिक डीजल इंजन से न चल कर, हवा से चलने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके लिए याच में तीन बड़े मास्ट लगाए गए हैं. मास्ट की ऊंचाई 65 से 85 मीटर तक है. इस सुपरयाच का नाम कोरू है. जिसे ओसियानो नामक कंपनी ने बनाया है. इसका नाम न्यूजीलैंड की मूलनिवासी प्रजाति माओरी की शब्दावली से लिया गया है. जिसका अर्थ होता है- नवजीवन, प्रगति और शांति. इस सुपरबोट में मूवी थियेटर, लाउंज और कई बिजनेस एरिया बनाए गए हैं, जो पानी पर तैरते किसी महल से कम नहीं लगता है.

पढ़ें : Richest People Educational Qualifications: बर्नार्ड अरनॉल्ट से लेकर एलन मस्क तक, जानें दुनिया के सबसे अमीर लोगों ने कितनी की है पढ़ाई

मुंबई : अमेजन और ब्लू ऑरिजन (Blue Origin) के फाउंडर जेफ बेजोस हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ सुपरयाच पर छुट्टियां मना रहे हैं. जिसमें उनकी शर्टलेस तस्वीर काफी वायरल हो रही है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार Jeff Bezos अपनी लग्जरी लाइफ और गर्लफ्रेंड को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर 500 मिलियन डॉलर की लागत वाली सुपरयाच पर अपनी गर्लफ्रेंड संग देखें जानें पर बेजोस सुर्खियों में हैं. तो आइए जानते हैं कि जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज कौन हैं...

कौन हैं लॉरेन सांचेज
लॉरेन सांचेज अमेरिका की एक एंटरटेनमेंट रिपोर्ट और न्यूज एंकर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लॉस एंजलिस के KCOP-TV से डेक असिस्टेंट के रुप में की थी. इसके बाद वह कई मीडिया हाउस जैसे Fox Sports Net, UPN 13 News, और KTTV से जुड़ीं. सांचेज को 2010 में पीपुल मैगजीन के '50 मोस्ट ब्यूटीफुल' लोगों में भी शामिल किया गया था. 2016 में उन्होंने ब्लैक ऑप्स एविएशन (Black Ops Aviation) की स्थापना की, जो पहली महिला-स्वामित्व वाली हवाई फिल्म और प्रोडक्शन कंपनी थी. वह एक पायलट भी रह चुकी हैं. जेफ बेजोस के साथ रिलेशन में आने से पहले भी वह काफी फेमस थी, लेकिन अब लोग उन्हें Jeff Bezos की गर्लफ्रेंड के रुप में ज्यादा जानते हैं. लॉरेन सांचेज का जन्म 19 दिसंबर 1969 को हुआ था. फिलहाल वह 53 साल की हैं.

Jeff Bezos with Lauren Sanchez
जेफ बेजोस अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ

कब मिले जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज साल 2018 से एक-दूसरे के करीब हैं. बता दें कि दोनों उस समय शादीशुदा थे. लॉरेन सांचेज 2005 से 2019 तक पैट्रिक वाइटसेल (Patrick Whitesell) के साथ शादी के संबंध में रहीं. वहीं, बेजोस अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) से 2019 में अलग हुए. जेफ बेजोस 139 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं.

Jeff Bezos with Lauren Sanchez
सुपरयाच जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज को डेडीकेट है

जेफ बेजोस की सुपरयाच के बारे में
हाल ही में बेजोस जिस सुपरयाच पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ देखें गए, उसे 500 मिलियन डॉलर की लागत से तैयार किया गया है. इस सुपरयाच को बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज को डेडीकेट किया है. इसे दुनिया की सबसे महंगी सुपरबोट में से एक बताया जा रहा है. इस सुपरबोट के आगे में एक मूर्ति बनी हुई है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से इंस्पायर्ड है.

Jeff Bezos with Lauren Sanchez
500 मिलियन डॉलर की है जेफ बेजोस की सुपरयाच

सुपरयाच हवा से चलने के लिए डिजाइन
इस सुपरबोट की खास बात ये भी है कि यह पारंपरिक डीजल इंजन से न चल कर, हवा से चलने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके लिए याच में तीन बड़े मास्ट लगाए गए हैं. मास्ट की ऊंचाई 65 से 85 मीटर तक है. इस सुपरयाच का नाम कोरू है. जिसे ओसियानो नामक कंपनी ने बनाया है. इसका नाम न्यूजीलैंड की मूलनिवासी प्रजाति माओरी की शब्दावली से लिया गया है. जिसका अर्थ होता है- नवजीवन, प्रगति और शांति. इस सुपरबोट में मूवी थियेटर, लाउंज और कई बिजनेस एरिया बनाए गए हैं, जो पानी पर तैरते किसी महल से कम नहीं लगता है.

पढ़ें : Richest People Educational Qualifications: बर्नार्ड अरनॉल्ट से लेकर एलन मस्क तक, जानें दुनिया के सबसे अमीर लोगों ने कितनी की है पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.