ETV Bharat / business

Instagram : इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड पोस्ट के लिए देना होगा शुल्क, मेटा पर फीड का चल रहा टेस्ट - वेरिफाइड पोस्ट

मेटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फीड का टेस्ट कर रहा है. इसके जरिए यूजर को वेरिफाइड पोस्ट के लिए भुगतान करना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...(Instagram testing feed, verified users, paid, Meta, facebook)

Instagram
इंस्टाग्राम
author img

By IANS

Published : Oct 24, 2023, 11:48 AM IST

नई दिल्ली: एलन मस्क के 'एक्स' से इंस्पायर हो कर मेटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फीड का टेस्ट कर रहा है. इस फीड टेस्ट में यूजर को वेरिफाइड पोस्ट के लिए भुगतान करना पड़ेगा. इससे पहले एलन मस्क ने इसको लेकर कहा था कि जो यूजर से शुल्क लेता है और उन्हें अधिक नियंत्रण देता है. इससी से मेटा के मालिक इंस्पायर हो गए है. इस साल की शुरुआत में रिपोर्ट सामने आई थी कि मेटा एक नई सदस्यता सेवा का टेस्ट कर रहा है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर को वेरिफाइड अकाउंट के लिए फीस भरना पड़ेगा.

Instagram testing feed
इंस्टाग्राम फीड टेस्ट

इंस्टाग्राम के चीफ एडम मोसेरी ने कहा कि कंपनी इसे लोगों के लिए एक नए कंट्रोल और बिजनेस और क्रिएटर्स के लिए खोजे जाने के तरीके के रूप में तलाश रही है. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार जब आप एप के इंस्टाग्राम लोगो पर टैप करेंगे तो नया मेटा वेरिफाइड टॉगल फ़ॉलो करें और लाइक आप्शन के रूप में दिखाई देगा. मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम की कीमत वेब पर 11.99 डॉलर या एप में 14.99 डॉलर है, जैसा कि यह लोगों को इंस्टाग्राम फीड में अधिक प्रमुखता से डिस्प्ले होने का प्रयास करने का एक नया तरीका देता है.

एड फ्री इंस्टाग्राम या फेसबुक के लिए देने होंगे पैसे
इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट सामने आई थी कि मेटा ने यूरोप में एड फ्री इंस्टाग्राम या फेसबुक तक पहुंचने के लिए 14 डॉलर चार्ज करने की योजना बनाई जा रही है, जहां यूजर के पास शुल्क का भुगतान करने या पर्सनलाइज एड देखने के लिए आप्शन होगा. यदि यूरोप में यूजर इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों का उपयोग करना चाहते हैं, तो वे कॉम्बो प्राप्त कर सकते हैं वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, 17 डॉलर हर महीने भुगतान करना होगा. जो लोग मेंबरशिप के लिए भुगतान करते हैं उन्हें विज्ञापन नहीं दिखेंगे, जबकि मेटा ईयू में विज्ञापनों के साथ एप्स के फ्री वर्जन भी पेश करना जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: एलन मस्क के 'एक्स' से इंस्पायर हो कर मेटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फीड का टेस्ट कर रहा है. इस फीड टेस्ट में यूजर को वेरिफाइड पोस्ट के लिए भुगतान करना पड़ेगा. इससे पहले एलन मस्क ने इसको लेकर कहा था कि जो यूजर से शुल्क लेता है और उन्हें अधिक नियंत्रण देता है. इससी से मेटा के मालिक इंस्पायर हो गए है. इस साल की शुरुआत में रिपोर्ट सामने आई थी कि मेटा एक नई सदस्यता सेवा का टेस्ट कर रहा है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर को वेरिफाइड अकाउंट के लिए फीस भरना पड़ेगा.

Instagram testing feed
इंस्टाग्राम फीड टेस्ट

इंस्टाग्राम के चीफ एडम मोसेरी ने कहा कि कंपनी इसे लोगों के लिए एक नए कंट्रोल और बिजनेस और क्रिएटर्स के लिए खोजे जाने के तरीके के रूप में तलाश रही है. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार जब आप एप के इंस्टाग्राम लोगो पर टैप करेंगे तो नया मेटा वेरिफाइड टॉगल फ़ॉलो करें और लाइक आप्शन के रूप में दिखाई देगा. मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम की कीमत वेब पर 11.99 डॉलर या एप में 14.99 डॉलर है, जैसा कि यह लोगों को इंस्टाग्राम फीड में अधिक प्रमुखता से डिस्प्ले होने का प्रयास करने का एक नया तरीका देता है.

एड फ्री इंस्टाग्राम या फेसबुक के लिए देने होंगे पैसे
इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट सामने आई थी कि मेटा ने यूरोप में एड फ्री इंस्टाग्राम या फेसबुक तक पहुंचने के लिए 14 डॉलर चार्ज करने की योजना बनाई जा रही है, जहां यूजर के पास शुल्क का भुगतान करने या पर्सनलाइज एड देखने के लिए आप्शन होगा. यदि यूरोप में यूजर इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों का उपयोग करना चाहते हैं, तो वे कॉम्बो प्राप्त कर सकते हैं वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, 17 डॉलर हर महीने भुगतान करना होगा. जो लोग मेंबरशिप के लिए भुगतान करते हैं उन्हें विज्ञापन नहीं दिखेंगे, जबकि मेटा ईयू में विज्ञापनों के साथ एप्स के फ्री वर्जन भी पेश करना जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.