मुंबई: इंफोसिस कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नीलांजन रॉय के इस्तीफे की घोषणा के एक दिन बाद मंगलवार 12 दिसंबर को शुरुआती सौदों में इंफोसिस के शेयर की कीमत में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. इंफोसिस का शेयर प्राइस 1,488.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,475 रुपये पर खुला और व्यापार के पहले 10 मिनट के भीतर 1.4 प्रतिशत गिरकर 1,468.50 रुपये के स्तर पर आ गया. बता दें, इनफोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी नीलांजन रॉय ने पद छोड़ दिया है. वहीं, आईटी सेवा प्रमुख इनफोसिस ने जयेश संघराजका को नए सीएफओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है.
नीलांजन रॉय कंपनी से 31 मार्च 2024 तक निकल जाएंगे. उनके जाने के बाद 1 अप्रैल 2024 से इस पद को जयेश संघराजका संभालेंगे. इंफोसिस ने एक बयान में कहा कि रॉय, जिन्हें 2018 में इस पद पर नियुक्त किया गया था, उन्होंने इंफोसिस के बाहर अपनी व्यक्तिगत आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए पद छोड़ने का फैसला किया है. बता दें, पिछले डेढ़ साल में कंपनी से नीलांजन रॉय समेत दो बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया. इस लिस्ट में कंपनी के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार एस और मोहित जोशी का नाम शामिल है
इन्फोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख के द्वारा जयेश संघराजका को नए सीएफओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की गई. इसके साथ ही इन्फोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि जयेश मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद संभालेंगे. डिप्टी सीएफओ के रूप में वह कई वर्षों से वित्त कार्य में कई पोर्टफोलियो का नेतृत्व कर रहे हैं और उनके अनुभव और ज्ञान की गहराई इस कार्य को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में हमारी मदद करेगी.
बता दें, संघराजका इंफोसिस में दो कार्यकाल के दौरान 18 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं और उन्होंने विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं उनके पास 25 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है और वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.