ETV Bharat / business

निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला, सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई के करीब खुला - शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 82.11 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

Indian stock market
सेंसेक्स, निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर पर
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 11:04 AM IST

मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले और रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्स 99 अंक ऊपर 66,160.21 पर और निफ्टी 50 35.25 अंक ऊपर 19,599.75 पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 66,000 अंक के ऊपर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी आईटी काउंटरों में भारी खरीदारी और ताजा विदेशी फंड प्रवाह के कारण शुक्रवार को नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 502.01 अंक बढ़कर खुला. फीसदी के हिसाब से ये बढ़त करीब 0.77 प्रतिशत थी. शुक्रवार को 66,060.90 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. दिन के समय, ये 600.9 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 66,159.79 के अपने सर्वकालिक इंट्रा-डे के टॉप पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 150.75 अंक पर शुक्रवार को बंद हआ था. फीसदी के हिसाब से ये बढ़त 0.78 फीसदी रही. शुक्रवार शाम को 19,564.50 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. दिन के दौरान, यह 181.6 अंक या 0.93 प्रतिशत की छलांग दर्ज करते हुए 19,595.35 के अपने जीवनकाल के इंट्रा-डे टॉप पर पहुंच गया था.

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे मजबूत

वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 82.11 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से रुपये का लाभ सीमित रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.14 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 82.11 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की बढ़त है.

पढ़ें: Market capitalization : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.17 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 99.96 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.85 प्रतिशत बढ़कर 79.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

पीटीआई-भाषा

मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले और रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्स 99 अंक ऊपर 66,160.21 पर और निफ्टी 50 35.25 अंक ऊपर 19,599.75 पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 66,000 अंक के ऊपर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी आईटी काउंटरों में भारी खरीदारी और ताजा विदेशी फंड प्रवाह के कारण शुक्रवार को नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 502.01 अंक बढ़कर खुला. फीसदी के हिसाब से ये बढ़त करीब 0.77 प्रतिशत थी. शुक्रवार को 66,060.90 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. दिन के समय, ये 600.9 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 66,159.79 के अपने सर्वकालिक इंट्रा-डे के टॉप पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 150.75 अंक पर शुक्रवार को बंद हआ था. फीसदी के हिसाब से ये बढ़त 0.78 फीसदी रही. शुक्रवार शाम को 19,564.50 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. दिन के दौरान, यह 181.6 अंक या 0.93 प्रतिशत की छलांग दर्ज करते हुए 19,595.35 के अपने जीवनकाल के इंट्रा-डे टॉप पर पहुंच गया था.

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे मजबूत

वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 82.11 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से रुपये का लाभ सीमित रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.14 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 82.11 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की बढ़त है.

पढ़ें: Market capitalization : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.17 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 99.96 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.85 प्रतिशत बढ़कर 79.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jul 17, 2023, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.