मुंबई: सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की ताजा आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ खुले. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 274.02 अंक चढ़कर 57,844.27 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 86.55 अंक बढ़कर 17,244.80 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज, विप्रो और भारती एयरटेल बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व में गिरावट देखने को मिली. अन्य एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई और तोक्यो के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग में गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें- रेपो दर में 0.25 से 0.35 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है रिजर्व बैंक : विशेषज्ञ
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 712.46 अंक या 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 57,570.25 पर बंद हुआ था. इसके साथ ही निफ्टी 228.65 अंक या 1.35 फीसदी बढ़कर 17,158.25 पर पहुंच गया था. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 102.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,046.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
(पीटीआई-भाषा)