नई दिल्ली: आज भारतीय रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी के दिन शेयर बाजार हल्के तेजी के दायरे में ही दिखाई दे रहा है. ग्लोबल संकेत तो मिलेजुले हैं और एशियाई बाजारों से भी कोई खास सपोर्ट नहीं मिल रहा है. हालांकि भारतीय शेयर बाजार की स्पीड बढ़ी हुई ही दिखाई दे रही है.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 122.24 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 58,421.04 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 41.65 अंक यानी 0.24 फीसदी ऊपर रहकर 17,423.65 पर खुला है.
निफ्टी में क्या हैं लेवल
ओपनिंग के 10 मिनटों में निफ्टी 17400 के ऊपर बरकरार है और इसके 50 में से 33 शेयरों में तेजी के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है. इसके अलावा बाकी 17 शेयरों में गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी में इस समय 108 अंक यानी 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 37863 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर कैसी है
ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर गिरावट के लाल निशान में देखे जा रहे हैं पर बाकी सेक्टर्स में अच्छी तेजी है. सबसे ज्यादा 0.75 फीसदी का उछाल मेटल शेयरों में देखा जा रहा है और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर 0.51 फीसदी ऊपर है. एफएमसीजी में 0.48 फीसदी और मीडिया शेयरों में 0.44 फीसदी की बढ़त बनी हुई है.
आज के चढ़ने वाले शेयरों की चाल
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और बाकी 6 शेयर ही गिरावट के लाल दायरे में नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एसबीआई, विप्रो, एचयूएल, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टाटा स्टील, एशियन पेंट्ल, इंफोसिस और एमएंडएम भी उछाल पर हैं.
आज के गिरने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो नेस्ले, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक में गिरावट दर्ज की जा रही है.
पढ़ें: मौद्रिक समीक्षा से एक दिन पहले सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल कैसी रही
आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा था SGX Nifty 17448.50 अंकों पर बना हुआ था. ग्लोबल संकेतों के मिलेजुले होने के चलते बीएसई का सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 58414 के लेवल पर नजर आ रहा था. एनएसई का निफ्टी 41 अंक ऊपर रहकर 17423.40 के लेवल पर था.