ETV Bharat / business

Visas for Business Trips: अमेरिकी वीजा में तेजी के पक्ष में भारतीय कंपनियां

20वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में वीजा जारी करने में तेजी लाने को कहा गया है. ताकि जो लोग भी व्यापार और निवेश के लिए अमेरिका जाना चाहते है वो बिना देरी का किए अपने काम में आगे बढ़े.

India wants US to expedite visas for business trips
अमेरिकी वीजा में तेजी के पक्ष में भारतीय कंपनियां
author img

By IANS

Published : Sep 26, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज चाहते हैं कि अमेरिका उन व्यापारियों को वीजा जारी करने में तेजी लाए जो व्यापार और निवेश के अवसर तलाशने के लिए वहां जाना चाहते हैं. इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित भसीन ने दिल्ली में मंगलवार को दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम में यह बात कही.

कार्यक्रम में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी मुख्य अतिथि थे. भसीन ने कहा कि जो भारतीय व्यवसायी व्यापार और निवेश के अवसरों के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं. उन्हें वीजा मिलने में भारी देरी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने गार्सेटी से इस मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद करने का अनुरोध किया. गार्सेटी ने 20वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत-अमेरिका आर्थिक संबंध मजबूत हुए हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश का दोतरफा प्रवाह हो रहा है.

इससे दोनों देशों में अधिक रोजगार और आय सृजन हो रहा है. अमेरिका में निवेश करने वाली भारतीय कंपनियों के महत्व को रेखांकित करते हुए, गार्सेटी ने बताया कि हाल ही में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका में आयोजित एक सम्मेलन में भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल सबसे बड़ा था. इसमें 210 निजी कंपनियां शामिल थीं. अमेरिकी राजदूत ने कहा कि भारत और अमेरिका को गतिरोध रहित संबंध बनाने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. इससे न केवल दोनों देशों की, बल्कि पूरे विश्व की समृद्धि बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज चाहते हैं कि अमेरिका उन व्यापारियों को वीजा जारी करने में तेजी लाए जो व्यापार और निवेश के अवसर तलाशने के लिए वहां जाना चाहते हैं. इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित भसीन ने दिल्ली में मंगलवार को दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम में यह बात कही.

कार्यक्रम में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी मुख्य अतिथि थे. भसीन ने कहा कि जो भारतीय व्यवसायी व्यापार और निवेश के अवसरों के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं. उन्हें वीजा मिलने में भारी देरी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने गार्सेटी से इस मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद करने का अनुरोध किया. गार्सेटी ने 20वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत-अमेरिका आर्थिक संबंध मजबूत हुए हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश का दोतरफा प्रवाह हो रहा है.

इससे दोनों देशों में अधिक रोजगार और आय सृजन हो रहा है. अमेरिका में निवेश करने वाली भारतीय कंपनियों के महत्व को रेखांकित करते हुए, गार्सेटी ने बताया कि हाल ही में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका में आयोजित एक सम्मेलन में भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल सबसे बड़ा था. इसमें 210 निजी कंपनियां शामिल थीं. अमेरिकी राजदूत ने कहा कि भारत और अमेरिका को गतिरोध रहित संबंध बनाने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. इससे न केवल दोनों देशों की, बल्कि पूरे विश्व की समृद्धि बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.