नयी दिल्ली : दाल और प्याज की बढ़ती कीमत से आम जनता को राहत देने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसी कड़ी में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को 75 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई. ये वैन दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कम कीमत पर दाल और प्याज उपलब्ध कराएंगी. इस दाल को सरकार ने ‘भारत दाल’ का नाम दिया है.
भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) कार्यालय में एक कार्यक्रम में चौबे ने कहा कि यह लोगों को किफायती दरों पर आवश्यक खाद्य पदार्थ प्राप्त करने में मदद करने के लिए पायलट परियोजना है. उन्होंने इस पहल को ‘अमृत काल’ में ‘अमृत का उपहार’ बताते हुए कहा कि सरकार अन्य शहरों में भी इसी तरह की परियोजनाएं शुरू करने पर विचार करेगी.
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि मंत्रालय चाहता है कि लोगों को किफायती दर पर रसोई के सामान उपलब्ध हों और भविष्य में बाजरा सहित अधिक खाद्य पदार्थों को इसमें शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना के तहत दाल की कीमत 60 रुपये और प्याज की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम है.
सरकार होलसेल और रिटेल मार्केट में प्याज के बफर स्टॉक को जारी कर प्याज की बढ़ती कीमतों को काबू में करना चाहती है. 11 अगस्त के बाद से होलसेल मार्केट में 35,250 टन प्याज 12 राज्यों में जारी किए जा चुके हैं. जिसमें दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, असम, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब कर्नाटक, केरल और चंडीगढ़ में जारी किया गया है. साथ ही नेफेड और एनसीसीएफ को 3-5 लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदने को कहा गया है, जिससे बफर स्टॉक को बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़ें- |
(पीटीआई-भाषा)