ETV Bharat / business

Gold Silver Share Market News : सोने-चांदी के दामों में गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत - kfintech ipo allotment status

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी गिरावट के साथ 24.50 डॉलर प्रति औंस रही और सोने की कीमत घटकर 1942 डॉलर प्रति औंस रह गयी. शेयर बाजारों में सकारात्मक कारोबारी धारणा से रुपया मजबूत हुआ. Gold Silver Share Market News .

Share Market Update Gold Silver Rate dollar price
डॉलर रुपया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 7:03 AM IST

नयी दिल्ली/मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 60150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी 400 रुपये की गिरावट के साथ 77100 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि मिश्रित अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और डॉलर सूचकांक में तेजी के बीच सोने की कीमतें कई सप्ताह के उच्चतम स्तर से पीछे चली गईं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1942 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत घटकर 24.50 डॉलर प्रति औंस रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, "अब निवेशकों की नजर प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के विनिर्माण पीएमआई आंकड़े और सबसे महत्वपूर्ण अमेरिकी बेरोजगारी दर पर केंद्रित है. इन आंकड़ों का सर्राफा कीमतों पर असर पड़ सकता है."

डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 82.62 पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे सुधरकर 82.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. मुख्य रूप से विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने और जून तिमाही का जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) आंकड़ा बेहतर रहने से रुपये को समर्थन मिला. रुपये को शेयर बाजारों में सकारात्मक कारोबारी धारणा से भी समर्थन मिला. लेकिन डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल के दाम बढ़ने से तेजी पर अंकुश लगा.

शुक्रवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में विनिर्माण गतिविधियों में अगस्त में तेजी आई क्योंकि नए ऑर्डर और उत्पादन लगभग तीन साल में सबसे तेज दर से बढ़े. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जुलाई के 57.7 से बढ़कर अगस्त में 58.6 हो गया. बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत रही. यह पिछली चार तिमाहियों में सबसे अधिक है. इसके साथ भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें-

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.58 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.76 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे मजबूत होकर 82.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.59 प्रतिशत चढ़कर 104.23 रह गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.08 प्रतिशत बढ़कर 87.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 555.75 अंक की तेजी के साथ 65,387.16 अंक पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 487.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

(भाषा)

नयी दिल्ली/मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 60150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी 400 रुपये की गिरावट के साथ 77100 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि मिश्रित अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और डॉलर सूचकांक में तेजी के बीच सोने की कीमतें कई सप्ताह के उच्चतम स्तर से पीछे चली गईं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1942 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत घटकर 24.50 डॉलर प्रति औंस रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, "अब निवेशकों की नजर प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के विनिर्माण पीएमआई आंकड़े और सबसे महत्वपूर्ण अमेरिकी बेरोजगारी दर पर केंद्रित है. इन आंकड़ों का सर्राफा कीमतों पर असर पड़ सकता है."

डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 82.62 पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे सुधरकर 82.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. मुख्य रूप से विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने और जून तिमाही का जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) आंकड़ा बेहतर रहने से रुपये को समर्थन मिला. रुपये को शेयर बाजारों में सकारात्मक कारोबारी धारणा से भी समर्थन मिला. लेकिन डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल के दाम बढ़ने से तेजी पर अंकुश लगा.

शुक्रवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में विनिर्माण गतिविधियों में अगस्त में तेजी आई क्योंकि नए ऑर्डर और उत्पादन लगभग तीन साल में सबसे तेज दर से बढ़े. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जुलाई के 57.7 से बढ़कर अगस्त में 58.6 हो गया. बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत रही. यह पिछली चार तिमाहियों में सबसे अधिक है. इसके साथ भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें-

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.58 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.76 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे मजबूत होकर 82.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.59 प्रतिशत चढ़कर 104.23 रह गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.08 प्रतिशत बढ़कर 87.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 555.75 अंक की तेजी के साथ 65,387.16 अंक पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 487.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.