ETV Bharat / business

Forbes Billionaires List : अमीरों की टॉप 10 लिस्ट में अंबानी शामिल, कितने नंबर पर हैं अडाणी, जानें - गौतम अडाणी

Forbes Billionaires List में अडाणी कम बैक करते हुए 17वें नबंर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले बुधवार को वह Forbes winner list में टॉप पर रहे. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्री के सीईओ Mukesh Ambani ने भी Forbes Real Time billionaires list में अपने रैंकिंग में सुधार की है. वह दुनिया में अमीरों की लिस्ट में किस पायदान पर हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Mukesh Ambani and Gautam Adani
मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 12:29 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयर्स धड़ाधड़ गिरने लगे. जिससे उनकी नेटवर्थ पर बहुत बुरा असर पड़ा. वो दुनिया की टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए थे. लेकिन Adani Group अब धीरे- धीरे अपनी स्थिति रिकवर कर रही है. गौतम अडाणी की Net Worth में बढ़त देखी गई है. उनकी संपत्ति 59 बिलियन डॉलर से बढ़कर अब 61.0 बिलियन डॉलर हो गई है. इसके साथ ही Gautam Adani फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में 18 वें पायदान से एक अंक की छलांग लगाकर 17 वें नबंर पर पहुंच गए है. हालांकि बुधवार (8 फरवरी) की तुलना में उनके नेटवर्थ में कमी आई है.

फोर्ब्स के विनर लिस्ट में सबसे ऊपर - साल 2023 से शुरुआती हफ्ते में अडाणी की संपत्ति 130 अरब डॉलर से ऊपर थी, लेकिन Hindenburg Report के कारण उन्हें बड़ा झटका लगा. उनकी संपत्ति 10 दिन में गिरकर 58 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. अब एक बार फिर से गौतम अडाणी कमबैक करते नजर आ रहे हैं. बुधवार को वो फोर्ब्स के विनर लिस्ट में सबसे ऊपर रहे. जिसका मतलब है कि Gautam Adani ने 8 फरवरी को दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई की थी. एक दिन में सबसे ज्यादा संपत्ति उनके खाते में आई. 8 फरवरी को गौतम अडाणी ने 24 घंटे के भीतर 4.3 अरब डॉलर की कमाई की थी. इससे उनके नेटवर्थ में 4.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और उनका कुल नेटवर्थ 64.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

मुकेश अंबानी ने अमीरों की टॉप-10 लिस्ट में किया कमबैक - जहां गौतम अडाणी टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में बाहर हो गए थे वहीं, मुकेश अंबानी भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल नहीं थे. लेकिन वह भी अब कमबैक कर रहे हैं. मुकेश अंबानी Forbes Real Time billionaires list Top-10 में शामिल हो गए हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी 83.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आज अमीरों के टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. वह 10वें नंबर पर हैं. इससे पहले वह फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में 12वें रैंक पर थे. Mukesh Ambani की संपत्ति में बुधवार को 1.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. जिससे उनका नेटवर्थ खबर लिखे जाने तक 83.3 बिलियन डॉलर है. इसके अलावा मुकेश अंबानी आज लगभग 2 बिलियन डॉलर के फायदे के साथ Forbes winner list में दूसरे नबंर पर हैं. पहले नबंर पर एलन मस्क हैं.

पढ़ें : Forbes Billionaires List : टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में फिर शामिल हुए अडाणी

नई दिल्ली : अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयर्स धड़ाधड़ गिरने लगे. जिससे उनकी नेटवर्थ पर बहुत बुरा असर पड़ा. वो दुनिया की टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए थे. लेकिन Adani Group अब धीरे- धीरे अपनी स्थिति रिकवर कर रही है. गौतम अडाणी की Net Worth में बढ़त देखी गई है. उनकी संपत्ति 59 बिलियन डॉलर से बढ़कर अब 61.0 बिलियन डॉलर हो गई है. इसके साथ ही Gautam Adani फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में 18 वें पायदान से एक अंक की छलांग लगाकर 17 वें नबंर पर पहुंच गए है. हालांकि बुधवार (8 फरवरी) की तुलना में उनके नेटवर्थ में कमी आई है.

फोर्ब्स के विनर लिस्ट में सबसे ऊपर - साल 2023 से शुरुआती हफ्ते में अडाणी की संपत्ति 130 अरब डॉलर से ऊपर थी, लेकिन Hindenburg Report के कारण उन्हें बड़ा झटका लगा. उनकी संपत्ति 10 दिन में गिरकर 58 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. अब एक बार फिर से गौतम अडाणी कमबैक करते नजर आ रहे हैं. बुधवार को वो फोर्ब्स के विनर लिस्ट में सबसे ऊपर रहे. जिसका मतलब है कि Gautam Adani ने 8 फरवरी को दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई की थी. एक दिन में सबसे ज्यादा संपत्ति उनके खाते में आई. 8 फरवरी को गौतम अडाणी ने 24 घंटे के भीतर 4.3 अरब डॉलर की कमाई की थी. इससे उनके नेटवर्थ में 4.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और उनका कुल नेटवर्थ 64.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

मुकेश अंबानी ने अमीरों की टॉप-10 लिस्ट में किया कमबैक - जहां गौतम अडाणी टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में बाहर हो गए थे वहीं, मुकेश अंबानी भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल नहीं थे. लेकिन वह भी अब कमबैक कर रहे हैं. मुकेश अंबानी Forbes Real Time billionaires list Top-10 में शामिल हो गए हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी 83.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आज अमीरों के टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. वह 10वें नंबर पर हैं. इससे पहले वह फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में 12वें रैंक पर थे. Mukesh Ambani की संपत्ति में बुधवार को 1.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. जिससे उनका नेटवर्थ खबर लिखे जाने तक 83.3 बिलियन डॉलर है. इसके अलावा मुकेश अंबानी आज लगभग 2 बिलियन डॉलर के फायदे के साथ Forbes winner list में दूसरे नबंर पर हैं. पहले नबंर पर एलन मस्क हैं.

पढ़ें : Forbes Billionaires List : टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में फिर शामिल हुए अडाणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.