ETV Bharat / business

फ्यूचर लाइफस्टाइल को पहली तिमाही में 136 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा - BSE filling

फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड का शुद्ध घाटा कम होकर 135.96 करोड़ रुपये पर आ गया है. यह जानकारी कंपनी ने बीएसई को दी.

Future Lifestyle Fashions Ltd
फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 7:01 PM IST

नई दिल्ली : फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड (Future Lifestyle Fashions Ltd) ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा कम होकर 135.96 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसके खर्चों में कमी आने से उसका घाटा कम हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 348.08 करोड़ रुपये रहा था.

आलोच्य अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व 8.42 प्रतिशत गिरकर 272.88 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसकी परिचालन आय 297.99 करोड़ रुपये रही थी. अप्रैल-जून 2022 की अवधि में कंपनी का कुल खर्च 436.56 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले के 656.07 करोड़ रुपये की तुलना में 33.45 प्रतिशत कम है.

कंपनी ने कहा कि अपने ऋणदाताओं के साथ हुई एकमुश्त पुनर्गठन योजना के तहत उसे अगले 12 महीनों में कुल 422.11 करोड़ रुपये के कर्ज का पुनर्भुगतान करना है. कंपनी ने 31 मार्च, 2022 तक कुल 1,180.66 करोड़ रुपये की देनदारियां बताई हैं.

नई दिल्ली : फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड (Future Lifestyle Fashions Ltd) ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा कम होकर 135.96 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसके खर्चों में कमी आने से उसका घाटा कम हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 348.08 करोड़ रुपये रहा था.

आलोच्य अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व 8.42 प्रतिशत गिरकर 272.88 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसकी परिचालन आय 297.99 करोड़ रुपये रही थी. अप्रैल-जून 2022 की अवधि में कंपनी का कुल खर्च 436.56 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले के 656.07 करोड़ रुपये की तुलना में 33.45 प्रतिशत कम है.

कंपनी ने कहा कि अपने ऋणदाताओं के साथ हुई एकमुश्त पुनर्गठन योजना के तहत उसे अगले 12 महीनों में कुल 422.11 करोड़ रुपये के कर्ज का पुनर्भुगतान करना है. कंपनी ने 31 मार्च, 2022 तक कुल 1,180.66 करोड़ रुपये की देनदारियां बताई हैं.

ये भी पढ़ें - निजी संपत्ति पर मोबाइल टावर लगाने के लिये अब प्राधिकरण से नहीं लेनी होगी अनुमति

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.