नई दिल्ली: ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स (Automotive Electric 2 Wheelers) बाजार कैलेंडर वर्ष 2022 में 300 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) से अधिक बढ़ा है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 2025 तक, ई2डब्ल्यू और कनेक्टेड 2-व्हीलर्स (ई2डब्ल्यू) दोनों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत को पार कर जाएगी. साइबरमीडिया रिसर्च (cybermedia research) की 'इंडिया इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स (ई2डब्ल्यू) रिपोर्ट' के अनुसार, सी2डब्ल्यू की हिस्सेदारी पिछले साल 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार 90 प्रतिशत बढ़ा.
सीएमआर में स्मार्ट मोबिलिटी प्रैक्टिस के सीनियर एनालिस्ट, जॉन मार्टिन ने कहा, "कैलेंडर वर्ष 2022 में, कनेक्टेड फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर गति बढ़ रही है। आपूर्ति पक्ष के रुझान इस बाजार की गति का समर्थन करने की ओर इशारा कर रहे हैं, ऑटोमोटिव ई2डब्ल्यू बाजार 171 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ रहा है. दोपहिया वाहनों में टचस्क्रीन प्रौद्योगिकी बाजार का कुल दोपहिया बाजार में लगभग 1 प्रतिशत हिस्सा है.
एथर 450 एक्स, हीरो विदा, ओला एस1 प्रो और टीवीएस आईक्यूब एसटी ई-स्कूटर (Ola S1 Pro and TVS iQube ST e scooters ) के माध्यम से प्रीमियम ई2 डब्ल्यू सेगमेंट (1,00,000 रुपये मूल्य खंड) में टचस्क्रीन तकनीक का विस्तार हुआ है, जिसमें औसत स्क्रीन साइज 7 इंच है. ओला इलेक्ट्रिक ने कैलेंडर वर्ष 2022 में लगभग 18 प्रतिशत शेयर के साथ भारतीय ई2डब्ल्यू बाजार का नेतृत्व किया, इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक ने 17 प्रतिशत और हीरो इलेक्ट्रिक ने 16 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नेतृत्व किया.
कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान हीरो इलेक्ट्रिक लगभग 109 प्रतिशत बढ़ी. ऑप्टिमा सीएक्स हीरो इलेक्ट्रिक से सबसे अधिक मांग वाला मॉडल था.एमपेयर एनर्जी ने लगभग 538 प्रतिशत वर्ष दर वर्ष की वृद्धि की. एथर एनर्जी ने कैलेंडर वर्ष 2022 में 222 प्रतिशत की साल दर साल वृद्धि की.
ये भी पढ़ें: Ola ने नया ई-स्कूटर लॉन्च किया, बुकिंग चालू, जल्द ही डिलीवरी शुरू
(आईएएनएस)