ETV Bharat / business

Adani News: डेलॉयट ने अडाणी की इस कंपनी का ऑडिट कामकाज छोड़ा, M.S.K.A. & Associates' बना नया ऑडिटर

Deloitte ने हिंडनबर्ग के आरोपो के चलते अडाणी ग्रुप (Adani Group) के बंदरगाह कंपनी के ऑडिट का काम छोड़ दिया है. जिसके बाद कंपनी ने M.S.K.A. & Associates' को नए ऑडिटर के रुप में नियुक्त किया है.

Adani News
डेलॉयट ने अडाणी ग्रुप के एपीएसईजेड कंपनी का ऑडिट कामकाज छोड़ा
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Aug 13, 2023, 3:16 PM IST

नयी दिल्ली : डेलॉयट ने अडाणी समूह की बंदरगाह कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के ऑडिट (Audit) का कामकाज छोड़ दिया है. ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट में चिह्नित कुछ लेनदेन पर ‘डेलॉयट’ के चिंता जताने के कुछ सप्ताह बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. डेलॉयट 2017 से Adani Ports and Special Economic Zone (APSEZ) की ऑडिटर थी. जुलाई 2022 में इसे पांच और साल का कार्यकाल दिया गया था.

एपीएसईजेड ने एक बयान में कहा-
'APSEZ प्रबंधन और इसकी ऑडिट समिति के साथ डेलॉयट की हालिया बैठक में, डेलॉयट ने अन्य सूचीबद्ध अडाणी पोर्टफोलियो कंपनियों के ऑडिटर के रूप में व्यापक ऑडिट भूमिका कटौती का संकेत दिया. ऑडिट समिति का विचार है कि ऑडिट कामकाज छोड़ने के लिए डेलॉयट ने जो कारण बताए हैं, वे ठोस या पर्याप्त नहीं हैं.'

एपीएसईजेड ने इस कंपनी को ऑडिटर किया नियुक्त
डेलॉयट ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के ऑडिटर का काम छोड़ दिया. इसके बाद एपीएसईजेड ने M.S.K.A. & Associates' को नए ऑडिटर के तौर पर नियुक्ति किया है. अडाणी समूह ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि हिंडनबर्ग के संस्थापक Nate Anderson ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि डेलॉयट ने अडाणी ग्रुप का ऑडिट काम क्यों छोड़ा. उन्होंने कहा कि समूह डेलॉयट को उन बातो का बयोरा नहीं दे पाई जिसका जिक्र हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किया गया था.

डेलॉयट का कहना है कि अडाणी समूह ने इन आरोपों की जांच स्वतंत्र बाहरी एजेंसी से कराना जरूरी नहीं समझा. इसका कारण उनका अपना आकलन और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच जारी है. कंपनी ने अडाणी पोर्ट्स के वित्तीय ब्योरे में कहा कि, ‘समूह की तरफ से किया गया मूल्यांकन हमारे ऑडिट के उद्देश्यों के लिए पर्याप्त उचित साक्ष्य उपलब्ध नहीं करता है.’

इस साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर अपनी नाकारात्मक रिपोर्ट जारी की. जिसके अनुसार समूह पर धोखाधड़ी, शेयरों में गड़बड़ी और काले धन के आरोप लगाए गए थे. साथ ही संबद्ध पक्षों के बीच लेन-देन की बात कही थी. हालांकि अडाणी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

नयी दिल्ली : डेलॉयट ने अडाणी समूह की बंदरगाह कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के ऑडिट (Audit) का कामकाज छोड़ दिया है. ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट में चिह्नित कुछ लेनदेन पर ‘डेलॉयट’ के चिंता जताने के कुछ सप्ताह बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. डेलॉयट 2017 से Adani Ports and Special Economic Zone (APSEZ) की ऑडिटर थी. जुलाई 2022 में इसे पांच और साल का कार्यकाल दिया गया था.

एपीएसईजेड ने एक बयान में कहा-
'APSEZ प्रबंधन और इसकी ऑडिट समिति के साथ डेलॉयट की हालिया बैठक में, डेलॉयट ने अन्य सूचीबद्ध अडाणी पोर्टफोलियो कंपनियों के ऑडिटर के रूप में व्यापक ऑडिट भूमिका कटौती का संकेत दिया. ऑडिट समिति का विचार है कि ऑडिट कामकाज छोड़ने के लिए डेलॉयट ने जो कारण बताए हैं, वे ठोस या पर्याप्त नहीं हैं.'

एपीएसईजेड ने इस कंपनी को ऑडिटर किया नियुक्त
डेलॉयट ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के ऑडिटर का काम छोड़ दिया. इसके बाद एपीएसईजेड ने M.S.K.A. & Associates' को नए ऑडिटर के तौर पर नियुक्ति किया है. अडाणी समूह ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि हिंडनबर्ग के संस्थापक Nate Anderson ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि डेलॉयट ने अडाणी ग्रुप का ऑडिट काम क्यों छोड़ा. उन्होंने कहा कि समूह डेलॉयट को उन बातो का बयोरा नहीं दे पाई जिसका जिक्र हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किया गया था.

डेलॉयट का कहना है कि अडाणी समूह ने इन आरोपों की जांच स्वतंत्र बाहरी एजेंसी से कराना जरूरी नहीं समझा. इसका कारण उनका अपना आकलन और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच जारी है. कंपनी ने अडाणी पोर्ट्स के वित्तीय ब्योरे में कहा कि, ‘समूह की तरफ से किया गया मूल्यांकन हमारे ऑडिट के उद्देश्यों के लिए पर्याप्त उचित साक्ष्य उपलब्ध नहीं करता है.’

इस साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर अपनी नाकारात्मक रिपोर्ट जारी की. जिसके अनुसार समूह पर धोखाधड़ी, शेयरों में गड़बड़ी और काले धन के आरोप लगाए गए थे. साथ ही संबद्ध पक्षों के बीच लेन-देन की बात कही थी. हालांकि अडाणी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

Last Updated : Aug 13, 2023, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.