ETV Bharat / business

Sahara Refund प्रोसेस शुरू, अमित शाह ने 112 निवेशकों के खाता में पैसे किए ट्रांसफर, जानें क्लेम करने का प्रोसेस - How to Claim on Sahara Refund Portal

सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड लोगों को पैसे मिलने शुरू हो गए हैं. शुक्रवार को सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 112 निवेशकों के खाता में पैसे ट्रांसफर किए हैं. अगर आपका पैसा भी सहारा में फंसा हुआ है, तो जल्द Sahara Refund Portal पर रजिस्ट्रेशन करें. पढ़ें पूरी खबर...

Sahara Refund
सहारा रिफंड
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 4:49 PM IST

नई दिल्ली : सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड लोगों को शुक्रवार को पहली किस्त जारी हो गई है. अमित शाह ने पहले चरण के तहत 112 छोटे निवेशकों को 10-10 हजार रुपये जारी किए हैं. इस पोर्टल की शुरुआत 18 जुलाई को सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की थी. दरअसल सहारा की चार सहकारी समितियों में फंसे करोड़ों जमाकर्ताओं को उनकी गाढ़ी रकम वापस लौटाने के उद्देश्य से इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है. अब तक इस पोर्टल पर 18 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

सहारा पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
धनराशि जारी करने के बाद अमित शाह ने कहा- ‘अबतक 18 लाख निवेशकों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है… आज 112 निवेशकों में प्रत्येक के बैंक खाते में लगभग 10,000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.’ शाह ने कहा कि ऑडिट पूरा होते ही धनराशि की अगली किस्त जल्द ही ट्रांसफर की जाएगी. उन्होंने जमाकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं भरोसा देना चाहता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में सभी जमाकर्ताओं को उनकी धनराशि मिल जाएगी.’

सहकारी समितियों की मजबूती पर जोड़
सहकारिता मंत्री और गृम मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि निवेशकों का धन सुरक्षित रहे और उन्हें वापस मिले. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की गलती और अदालती मुकदमों में देरी के कारण सहारा के जमाकर्ताओं को पिछले 12-15 वर्षों से उनका धन वापस नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि अगर हमें देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना है, तो हमें सहकारी समितियों में भरोसे को मजबूत करना होगा.’

  • #WATCH | Union Home and Cooperative Minister Amit Shah transfers the claim amount to the depositors of cooperative societies of the Sahara group through the Sahara Refund Portal in Delhi pic.twitter.com/Hmfm9IqPMP

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

9 महीने के अंदर 10 करोड़ निवेशकों को मिलेगा रिफंड
शाह ने सेबी-सहारा फंड से 5,000 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए सहकारिता मंत्रालय के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि मंत्रालय ने इस मुद्दे पर सीबीआई और आयकर विभाग सहित सभी संबंधित सरकारी निकायों को साथ लाने की पहल की. इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय से अपील की गई कि धन पर पहला अधिकार छोटे निवेशकों को मिलना चाहिए. सरकार ने 29 मार्च को कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर धन लौटा दिया जाएगा.

सहारा पोर्टल पर क्लेम करने का प्रोसेस
निवेशको को सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन करने के बाद, CRCS Sahara Refund Portal के होम पेज पर जाएं और "जमाकर्ता लॉगिन" पर क्लिक करें, जमाकर्ता लॉगिन पेज पर अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर जैसे डिटेल्स सही से भरे. फिर "गेट ओटीपी" पर क्लिक करें और जो ओटीपी मिले उसे भरें. लॉगिन करने के लिए "वेरिफाइ ओटीपी" पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड लोगों को शुक्रवार को पहली किस्त जारी हो गई है. अमित शाह ने पहले चरण के तहत 112 छोटे निवेशकों को 10-10 हजार रुपये जारी किए हैं. इस पोर्टल की शुरुआत 18 जुलाई को सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की थी. दरअसल सहारा की चार सहकारी समितियों में फंसे करोड़ों जमाकर्ताओं को उनकी गाढ़ी रकम वापस लौटाने के उद्देश्य से इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है. अब तक इस पोर्टल पर 18 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

सहारा पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
धनराशि जारी करने के बाद अमित शाह ने कहा- ‘अबतक 18 लाख निवेशकों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है… आज 112 निवेशकों में प्रत्येक के बैंक खाते में लगभग 10,000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.’ शाह ने कहा कि ऑडिट पूरा होते ही धनराशि की अगली किस्त जल्द ही ट्रांसफर की जाएगी. उन्होंने जमाकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं भरोसा देना चाहता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में सभी जमाकर्ताओं को उनकी धनराशि मिल जाएगी.’

सहकारी समितियों की मजबूती पर जोड़
सहकारिता मंत्री और गृम मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि निवेशकों का धन सुरक्षित रहे और उन्हें वापस मिले. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की गलती और अदालती मुकदमों में देरी के कारण सहारा के जमाकर्ताओं को पिछले 12-15 वर्षों से उनका धन वापस नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि अगर हमें देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना है, तो हमें सहकारी समितियों में भरोसे को मजबूत करना होगा.’

  • #WATCH | Union Home and Cooperative Minister Amit Shah transfers the claim amount to the depositors of cooperative societies of the Sahara group through the Sahara Refund Portal in Delhi pic.twitter.com/Hmfm9IqPMP

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

9 महीने के अंदर 10 करोड़ निवेशकों को मिलेगा रिफंड
शाह ने सेबी-सहारा फंड से 5,000 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए सहकारिता मंत्रालय के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि मंत्रालय ने इस मुद्दे पर सीबीआई और आयकर विभाग सहित सभी संबंधित सरकारी निकायों को साथ लाने की पहल की. इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय से अपील की गई कि धन पर पहला अधिकार छोटे निवेशकों को मिलना चाहिए. सरकार ने 29 मार्च को कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर धन लौटा दिया जाएगा.

सहारा पोर्टल पर क्लेम करने का प्रोसेस
निवेशको को सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन करने के बाद, CRCS Sahara Refund Portal के होम पेज पर जाएं और "जमाकर्ता लॉगिन" पर क्लिक करें, जमाकर्ता लॉगिन पेज पर अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर जैसे डिटेल्स सही से भरे. फिर "गेट ओटीपी" पर क्लिक करें और जो ओटीपी मिले उसे भरें. लॉगिन करने के लिए "वेरिफाइ ओटीपी" पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 4, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.