ETV Bharat / business

Bill Gate's Daughter : बिल गेट्स की बेटी का नया आसियाना, 51 मिलियन डॉलर में खरीदा अपार्टमेंट, देखें अंदर की फोटो

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने न्यूयॉर्क शहर में 51 मिलियन डॉलर में एक अपार्टमेंट खरीदा है. पढ़ें इस रिपोर्ट में कि क्या है खासियत इस अपार्टमेंट की.

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 3:20 PM IST

Bill Gates' Daughter Apartment
बिल गेट्स की बेटी नया आसियाना

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने न्यूयॉर्क शहर में 51 मिलियन डॉलर में एक अपार्टमेंट खरीदा है. जो मैनहट्टन में ट्रिबेका के पास स्थित है. बिल गेट्स की बेटी के अलावा यहां अन्य कई फेमस सेलिब्रिटीज रहते हैं. इमारत बनाने वाली आर्किटेक्चर फर्म CetraRuddy के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस ब्लिडिंग में मेग रयान, ब्लेक लाइवली और रयान रेनॉल्ड्स जैसे अन्य प्रसिद्ध लोग भी रहते है.

अपार्टमेंट में कितने कमरे हैं : आउटलेट के अनुसार गेट्स की बेटी ने कथित तौर पर यह सिएटल स्थित पेंटहाउस एक ट्रस्ट के माध्यम से फॉर्मूला वन स्टार 'लुईस हैमिल्टन' से खरीदा है. इस अपार्टमेंट में 8,900 वर्ग फुट के प्लंज पूल के साथ 3,400 वर्ग फुट का बाहरी छत है. साथ ही इस अपार्टमेंट में छह बेडरूम, छह बाथरूम और दो पाउडर रूम लेआउट प्लान का हिस्सा हैं.

Bill Gates' Daughter news Apartment
अपार्टमेंट का हॉल

अपार्टमेंट की खासियत : गेट्स की बेटी का अपार्टमेंट तीन मंजिला पेंटहाउस कॉम्पलेक्स में 53 आवासों में सबसे बड़ा है. इसमें कॉम्पलेक्स के 15 पार्किंग स्थलों में से दो शामिल हैं. साथ ही इसकी अपनी लिफ्ट और प्राइवेट एलिवेटर भी है. नए चमकदार पायदान, बड़ी-बड़ी खिड़कियां और शेफ के लिए एक अलग से किचन, जैसी तमाम सुविधाएं घर में मौजूद है. खिड़कियां इस तरह से बनाई गई है कि ज्यादा से ज्यादा नेचुरल लाइट रुम में आ सके, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है. इसके अलावा अपार्टमेंट में ही एक 70 फुट का इनडोर पूल, एक जिम, योग स्टूडियो, एक बच्चों का खेल का कमरा और बाइक और शराब स्टोरोज के लिए जगह हैं.

Bill Gates' Daughter news Apartment
अपार्टमेंट का बाथरूम

CetraRuddy आर्किटेक्चर की थेरेसा जेनोविस ने CNBC को बताया कि सेलिब्रिटीज वैसी ब्लिडिंग को पसंद करते हैं, जिसमें ज्यादा एलिवेटर होते है. जो उन्हें कॉम्पलेक्स से बाहर न जाए हुए भी अपार्टमेंट में उनके कार तक पहुंचने में मदद करते है. सिएटल स्थित पेंटहाउस का निर्माण वैसे ही किया गया है. इस पेंटहाउस में जेनिफर गेट्स निजी बाहरी स्थान के अलावा, अंदर के आंगन और छत के बाहरी हिस्से का इस्तेमाल कर सकती है, जो न्यूयॉर्क शहर में बहुत ही असामान्य है.

Bill Gates' Daughter news Apartment
अपार्टमेंट का किचन रुम

पढ़ें : Bill Gates New Girlfriend : ये हैं 67 वर्षीय बिल गेट्स की नई गर्लफ्रेंड

पढ़ें : Bill Gates Meets PM Modi : स्वास्थ्य, विकास एवं जलवायु जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति की गेट्स ने प्रशंसा की

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने न्यूयॉर्क शहर में 51 मिलियन डॉलर में एक अपार्टमेंट खरीदा है. जो मैनहट्टन में ट्रिबेका के पास स्थित है. बिल गेट्स की बेटी के अलावा यहां अन्य कई फेमस सेलिब्रिटीज रहते हैं. इमारत बनाने वाली आर्किटेक्चर फर्म CetraRuddy के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस ब्लिडिंग में मेग रयान, ब्लेक लाइवली और रयान रेनॉल्ड्स जैसे अन्य प्रसिद्ध लोग भी रहते है.

अपार्टमेंट में कितने कमरे हैं : आउटलेट के अनुसार गेट्स की बेटी ने कथित तौर पर यह सिएटल स्थित पेंटहाउस एक ट्रस्ट के माध्यम से फॉर्मूला वन स्टार 'लुईस हैमिल्टन' से खरीदा है. इस अपार्टमेंट में 8,900 वर्ग फुट के प्लंज पूल के साथ 3,400 वर्ग फुट का बाहरी छत है. साथ ही इस अपार्टमेंट में छह बेडरूम, छह बाथरूम और दो पाउडर रूम लेआउट प्लान का हिस्सा हैं.

Bill Gates' Daughter news Apartment
अपार्टमेंट का हॉल

अपार्टमेंट की खासियत : गेट्स की बेटी का अपार्टमेंट तीन मंजिला पेंटहाउस कॉम्पलेक्स में 53 आवासों में सबसे बड़ा है. इसमें कॉम्पलेक्स के 15 पार्किंग स्थलों में से दो शामिल हैं. साथ ही इसकी अपनी लिफ्ट और प्राइवेट एलिवेटर भी है. नए चमकदार पायदान, बड़ी-बड़ी खिड़कियां और शेफ के लिए एक अलग से किचन, जैसी तमाम सुविधाएं घर में मौजूद है. खिड़कियां इस तरह से बनाई गई है कि ज्यादा से ज्यादा नेचुरल लाइट रुम में आ सके, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है. इसके अलावा अपार्टमेंट में ही एक 70 फुट का इनडोर पूल, एक जिम, योग स्टूडियो, एक बच्चों का खेल का कमरा और बाइक और शराब स्टोरोज के लिए जगह हैं.

Bill Gates' Daughter news Apartment
अपार्टमेंट का बाथरूम

CetraRuddy आर्किटेक्चर की थेरेसा जेनोविस ने CNBC को बताया कि सेलिब्रिटीज वैसी ब्लिडिंग को पसंद करते हैं, जिसमें ज्यादा एलिवेटर होते है. जो उन्हें कॉम्पलेक्स से बाहर न जाए हुए भी अपार्टमेंट में उनके कार तक पहुंचने में मदद करते है. सिएटल स्थित पेंटहाउस का निर्माण वैसे ही किया गया है. इस पेंटहाउस में जेनिफर गेट्स निजी बाहरी स्थान के अलावा, अंदर के आंगन और छत के बाहरी हिस्से का इस्तेमाल कर सकती है, जो न्यूयॉर्क शहर में बहुत ही असामान्य है.

Bill Gates' Daughter news Apartment
अपार्टमेंट का किचन रुम

पढ़ें : Bill Gates New Girlfriend : ये हैं 67 वर्षीय बिल गेट्स की नई गर्लफ्रेंड

पढ़ें : Bill Gates Meets PM Modi : स्वास्थ्य, विकास एवं जलवायु जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति की गेट्स ने प्रशंसा की

Last Updated : Apr 7, 2023, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.