नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल ने बानी वर्मा को कंपनी का निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की. इससे पहले वर्मा बीएचईएल के परिवहन व्यवसाय के साथ-साथ बेंगलुरु में कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन विनिर्माण इकाई का नेतृत्व कर रहीं थी. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, "बीएचईएल बोर्ड में निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद बानी वर्मा (55) ने सार्वजनिक क्षेत्र के इंजीनियरिंग तथा विनिर्माण उद्यम के निदेशक (औद्योगिक सिस्टम और उत्पाद) के रूप में कार्यभार संभाला."
बानी वर्मा को 30 जून को आयोजित सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड की बैठक में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के निदेशक के पद के लिए चुना गया था. कंपनी की बात करें तो बीएचईएल या भेल भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी की स्थापना को 50 साल से अधिक का समय बीत चुके है.
भारत में भेल की 17 विनिर्माण इकाइयों, 4 विद्युत क्षेत्र के क्षेत्रीय केंद्रों, 8 सेवा केंद्रों, 15 क्षेत्रीय कार्यालयों, 1 सहायक और बड़ी संख्या में परियोजना स्थलों का एक विस्तृत नेटवर्क है जो पूरे भारत और विदेशों में फैले हुए हैं. वहीं, बीएचईएल के मुख्यालय की बात करें तो वह दिल्ली में है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के केंद्र के रूप में काम करती है