ETV Bharat / business

House Construction Mistakes : घर बनाते समय न करें ये गलतियां, वरना बाद में पड़ेगा महंगा... - छत और फर्श के लिए क्या करें खास

घर बनावाते समय बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है. लेकिन कई बार लोग घर बनवाते समय पैसा बचाने के लिए कुछ ऐसी गलतियां कर देते है, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. आइए जानते है घर कंस्ट्रक्शन के समय कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.

House Construction Mistakes
घर बनाते समय न करें ये गलतियां
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 11:31 AM IST

नई दिल्ली : अपना घर बनवाना हर किसी का सपना होता है. छोटी- छोटी बचत करके लोग पैसा जमा करते है घर बनवाने के लिए है. लेकिन कई बार लोग घर बनवाते समय पैसा बचाने के लिए ऐसी गलतियां कर देते है, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. तो आइए जानते हैं घर बनवाते समय किन- किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

मजबूत नींव के लिए ये काम करें
फाउंडेशन यानी नींव घर को मजबूती देती है. प्राकृतिक आपदाओं से बचाती है. इसलिए नींव जितनी मजबूत घर उतना स्ट्रांग होगा. सबसे पहले मिट्टी की जांच करा कर नींव का ले- आउट तैयार करना चाहिए. सिविल इंजीनियर की राय से ही नींव की खुदाई होनी चाहिए. साथ ही नींव कम से कम 5 फुट गहरी होनी चाहिए लेकिन हां ये मिट्टी के प्रकार पर निर्भर करती है. कॉलम का निर्धारण कर लेना चाहिए. पैसे बचाने के लिए सीमेंट सरिया जैसे समानों के इस्तेमाल में कोई कोताही न करें. इसके अलावा डीपीसी यानी डैम्प प्रूफ कोर्स कराना चाहिए ये दिवारों की सीलन को काफी हद तक रोकता है.

दिवार के लिए करें बेहतर ईंट का इस्तेमाल
दिवारों का मुख्य काम स्ट्रक्चर के धार को नींव तक पहुंचाना है. घर में रहने वालों को बदलते मौसम के तेवरों से सुरक्षा प्रदान करना है. दिवार की मजबूती इस बात पर निर्भर करती है कि उसमें कितनी मजबूत ईंटे लगी है. सीमेंट या मौरंग के मसाले का अनुपात क्या रखा गया है. दिवारों में दरवाजे और खिड़कियां वहीं, बनानी चाहिए जहां जरुरत हो. खिड़कियों और दरवाजों के ऊपर लिंटिल डालना चाहिए. अच्छी तरह तराई करने से दिवारों की मजबूती बढ़ती है.

छत और फर्श के लिए क्या करें खास
छत- मौसम के अनुसार छत या तो सपाट बनाई जाती है या फिर ढलावदार. सामान्यत: ढलावदार छत उन इलाकों में बनाई जाती है जहां भारी बारिश या बर्फ पड़ती है. फर्श और छत के मामलें में इंजीनियर की राय लेना अच्छा रहता है. वो आपको बताएगा कि सरिये का माप क्या होना चाहिए. उनके बीच कितना फासला रखना चाहिए. कंक्रीट स्लैब की मोटाई कितनी होगी. आमतौर पर जितने सरिये की जरुरत होती है, उससे ज्यादा लगा दिया है. जिससे फर्श या छत का भार तो बढ़ता है ही साथ ही यह इंजिनीयरिंग दृष्टिकोण से भी असुरक्षित है.

पढ़ें : Saving Scheme : FD सेविंग पर शानदार रिटर्न, ये प्राइवेट बैंक दे रहा 9 फीसदी इंटरेस्ट

क्वालिटी मैटिरियल और जानकार की सलाह लेना घर बनवाने के लिए कितना जरूरी है. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि आप मकान बनाने से जुड़े खर्च को कम नहीं कर सकते हैं. तो आइए जानते है कि घर बनाते समय खर्च को कैसे कम कर सकते हैं.

मकान के कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में फिटिंग और फिनिशिंग का हिस्सा लगभग 20 फीसदी होता है. इसमें सैनेटरी वियर, प्लम्बिंग आइटम, इलेक्ट्रिकल फिटिंग्स, दरवाजे व खिड़किया और रंगाई- पुताई शामिल है, इनमें कटौती की गुजाइंश है. प्लम्बिंग के काम में पाइप फिटिंग मटैरियल से समझौता न करें. ऐसा करने से घर में सिलन की पॉब्लम हो सकती है.

ब्रांडेड सैनेटरी वेयर और बाथरुम फिटिंग की जगह लोकल ब्रांड के अच्छे क्वालिटी के सामान इस्तेमाल करें. जो ब्रांडेड के मुकाबले 30-35 फीसदी तक सस्ते पड़ते है. बिजली के काम में वायरिंग के समय तार की क्वालिटी से समझौता न करें. जरुरत के हिसाब से इलेक्ट्रीक बोर्ड लगवाएं. फैंसी सामान के बदले उपकरण की क्वालिटी पर ध्यान दें. मॉड्यूलर के बजाए नॉर्मल किचन रख सकते है. ब्रांडेड पैंट की जगह अच्छे और नॉर्मल पैंट इस्तेमाल कर सकते है. इन उपायों से मकान के कंस्ट्रक्शन कॉस्ट कन करने में मदद मिलेगी.

पढ़ें : Retirement Planning : रिटायरमेंट के बाद जीना है टेंशन फ्री, तो प्लानिंग करते समय इन बातों का रखें ख्याल

नई दिल्ली : अपना घर बनवाना हर किसी का सपना होता है. छोटी- छोटी बचत करके लोग पैसा जमा करते है घर बनवाने के लिए है. लेकिन कई बार लोग घर बनवाते समय पैसा बचाने के लिए ऐसी गलतियां कर देते है, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. तो आइए जानते हैं घर बनवाते समय किन- किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

मजबूत नींव के लिए ये काम करें
फाउंडेशन यानी नींव घर को मजबूती देती है. प्राकृतिक आपदाओं से बचाती है. इसलिए नींव जितनी मजबूत घर उतना स्ट्रांग होगा. सबसे पहले मिट्टी की जांच करा कर नींव का ले- आउट तैयार करना चाहिए. सिविल इंजीनियर की राय से ही नींव की खुदाई होनी चाहिए. साथ ही नींव कम से कम 5 फुट गहरी होनी चाहिए लेकिन हां ये मिट्टी के प्रकार पर निर्भर करती है. कॉलम का निर्धारण कर लेना चाहिए. पैसे बचाने के लिए सीमेंट सरिया जैसे समानों के इस्तेमाल में कोई कोताही न करें. इसके अलावा डीपीसी यानी डैम्प प्रूफ कोर्स कराना चाहिए ये दिवारों की सीलन को काफी हद तक रोकता है.

दिवार के लिए करें बेहतर ईंट का इस्तेमाल
दिवारों का मुख्य काम स्ट्रक्चर के धार को नींव तक पहुंचाना है. घर में रहने वालों को बदलते मौसम के तेवरों से सुरक्षा प्रदान करना है. दिवार की मजबूती इस बात पर निर्भर करती है कि उसमें कितनी मजबूत ईंटे लगी है. सीमेंट या मौरंग के मसाले का अनुपात क्या रखा गया है. दिवारों में दरवाजे और खिड़कियां वहीं, बनानी चाहिए जहां जरुरत हो. खिड़कियों और दरवाजों के ऊपर लिंटिल डालना चाहिए. अच्छी तरह तराई करने से दिवारों की मजबूती बढ़ती है.

छत और फर्श के लिए क्या करें खास
छत- मौसम के अनुसार छत या तो सपाट बनाई जाती है या फिर ढलावदार. सामान्यत: ढलावदार छत उन इलाकों में बनाई जाती है जहां भारी बारिश या बर्फ पड़ती है. फर्श और छत के मामलें में इंजीनियर की राय लेना अच्छा रहता है. वो आपको बताएगा कि सरिये का माप क्या होना चाहिए. उनके बीच कितना फासला रखना चाहिए. कंक्रीट स्लैब की मोटाई कितनी होगी. आमतौर पर जितने सरिये की जरुरत होती है, उससे ज्यादा लगा दिया है. जिससे फर्श या छत का भार तो बढ़ता है ही साथ ही यह इंजिनीयरिंग दृष्टिकोण से भी असुरक्षित है.

पढ़ें : Saving Scheme : FD सेविंग पर शानदार रिटर्न, ये प्राइवेट बैंक दे रहा 9 फीसदी इंटरेस्ट

क्वालिटी मैटिरियल और जानकार की सलाह लेना घर बनवाने के लिए कितना जरूरी है. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि आप मकान बनाने से जुड़े खर्च को कम नहीं कर सकते हैं. तो आइए जानते है कि घर बनाते समय खर्च को कैसे कम कर सकते हैं.

मकान के कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में फिटिंग और फिनिशिंग का हिस्सा लगभग 20 फीसदी होता है. इसमें सैनेटरी वियर, प्लम्बिंग आइटम, इलेक्ट्रिकल फिटिंग्स, दरवाजे व खिड़किया और रंगाई- पुताई शामिल है, इनमें कटौती की गुजाइंश है. प्लम्बिंग के काम में पाइप फिटिंग मटैरियल से समझौता न करें. ऐसा करने से घर में सिलन की पॉब्लम हो सकती है.

ब्रांडेड सैनेटरी वेयर और बाथरुम फिटिंग की जगह लोकल ब्रांड के अच्छे क्वालिटी के सामान इस्तेमाल करें. जो ब्रांडेड के मुकाबले 30-35 फीसदी तक सस्ते पड़ते है. बिजली के काम में वायरिंग के समय तार की क्वालिटी से समझौता न करें. जरुरत के हिसाब से इलेक्ट्रीक बोर्ड लगवाएं. फैंसी सामान के बदले उपकरण की क्वालिटी पर ध्यान दें. मॉड्यूलर के बजाए नॉर्मल किचन रख सकते है. ब्रांडेड पैंट की जगह अच्छे और नॉर्मल पैंट इस्तेमाल कर सकते है. इन उपायों से मकान के कंस्ट्रक्शन कॉस्ट कन करने में मदद मिलेगी.

पढ़ें : Retirement Planning : रिटायरमेंट के बाद जीना है टेंशन फ्री, तो प्लानिंग करते समय इन बातों का रखें ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.