ETV Bharat / business

Adani Enterprises FPO : बजट 2023 से पहले अडाणी का धमाका, जानें क्या है कमाने का मौका! - Adani Enterprises का एफपीओ

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडाणी की कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 20,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने की तैयारी में है. FPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जनवरी को ओपन होगा.

Gautam Adani
गौतम अडाणी
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 12:52 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 20,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने की तैयारी में है. कंपनी ने बुधवार को इस एफपीओ के लिए 3,112 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस (Floor Price) तय कर दिया गया है. साथ ही एफपीओ लाने के लिए स्टॉक एक्सचेंजों के पास पेपर भी दाखिल कर दिया है. कंपनी इस फॉलो-ऑन में शामिल मर्चेंट बैंकरों की मंजूरी का इंतजार कर रही है.

FPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जनवरी को ओपन होगा
Adani Enterprises का एफपीओ 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. सभी कैटेगरी के इन्वेस्टर्स के लिए FPO का कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति शेयर है. इसके तहत ​मिनिमम लॉट साइज 4 शेयरों का होगा. इन्वेस्टर्स 31 जनवरी तक इसे सब्सक्राइब कर सकेंगे. अलॉटमेंट बजट के बाद तीन फरवरी होगा. इसके अलावा रिफंड प्रोसेस के लिए 6 फरवरी और Demat Account में शेयर क्रेडिट होने की डेट 7 फरवरी निर्धारित की गई है. इसकी लास्ट डेट 8 फरवरी 2023 तय की गई है.

Businessman Gautam Adani
बिजनेसमैन गौतम अडाणी

FPO से मिले पैसे का इस्तेमाल
FPO से मिले 20,000 करोड़ रुपये में से 10,869 करोड़ रुपये का इस्तेमाल हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं, मौजूदा हवाई अड्डों के विकास और नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए किया जाएगा. इसके अलावा 4,165 करोड़ रुपये से हवाई अड्डों, सड़क और सौर परियोजना क्षेत्र की अनुषंगी कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाया जाएगा. अडाणी ने एक व्यापारी के रूप में शुरुआत की थी. आज उनका कारोबार बंदरगाह, कोयला खनन, हवाई अड्डा, डेटा केंद्रों और सीमेंट के साथ ही हरित ऊर्जा तक फैल चुका है.

FPO में निवेश पर एक्सपर्ट की राय
इक्विटी मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि रिटेल निवेशकों के लिए यह FPO के जरिए कंपनी के शेयरों को डिस्‍काउंट पर खरीदने का एक अच्छा अवसर होगा. स्टॉक ने बीते दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने नए बिजनेस में प्रवेश किया है और अपने कारोबार का तेजी से विस्तार किया है. साल 2022 की सितंबर तिमाही के कंपनी के परिणाम भी यही दिखाते हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 212 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से अधिक बढ़कर 460.94 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू 189 फीसदी बढ़ गया. एक्सपर्ट का कहना है कि FPO आम तौर पर IPO में निवेश की तुलना में वैल्‍यू ऐडेड होता है, क्योंकि निवेशकों को कंपनी के स्टॉक, रिजल्‍ट परफॉर्मेंस, बिजनेस प्रैक्टिस, ग्रोथ अनुमान के बारे में एक आइडिया मिलता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निवेशक इस स्टॉक और इसकी प्राइस रेंज से बहुत हद तक परिचित हैं.
(पीटाआई- भाषा)

पढ़ें : अडाणी पावर ने डीबी पावर का अधिग्रहण पूरा करने की समयसीमा 15 जनवरी तक बढ़ाई

नई दिल्ली : अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 20,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने की तैयारी में है. कंपनी ने बुधवार को इस एफपीओ के लिए 3,112 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस (Floor Price) तय कर दिया गया है. साथ ही एफपीओ लाने के लिए स्टॉक एक्सचेंजों के पास पेपर भी दाखिल कर दिया है. कंपनी इस फॉलो-ऑन में शामिल मर्चेंट बैंकरों की मंजूरी का इंतजार कर रही है.

FPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जनवरी को ओपन होगा
Adani Enterprises का एफपीओ 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. सभी कैटेगरी के इन्वेस्टर्स के लिए FPO का कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति शेयर है. इसके तहत ​मिनिमम लॉट साइज 4 शेयरों का होगा. इन्वेस्टर्स 31 जनवरी तक इसे सब्सक्राइब कर सकेंगे. अलॉटमेंट बजट के बाद तीन फरवरी होगा. इसके अलावा रिफंड प्रोसेस के लिए 6 फरवरी और Demat Account में शेयर क्रेडिट होने की डेट 7 फरवरी निर्धारित की गई है. इसकी लास्ट डेट 8 फरवरी 2023 तय की गई है.

Businessman Gautam Adani
बिजनेसमैन गौतम अडाणी

FPO से मिले पैसे का इस्तेमाल
FPO से मिले 20,000 करोड़ रुपये में से 10,869 करोड़ रुपये का इस्तेमाल हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं, मौजूदा हवाई अड्डों के विकास और नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए किया जाएगा. इसके अलावा 4,165 करोड़ रुपये से हवाई अड्डों, सड़क और सौर परियोजना क्षेत्र की अनुषंगी कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाया जाएगा. अडाणी ने एक व्यापारी के रूप में शुरुआत की थी. आज उनका कारोबार बंदरगाह, कोयला खनन, हवाई अड्डा, डेटा केंद्रों और सीमेंट के साथ ही हरित ऊर्जा तक फैल चुका है.

FPO में निवेश पर एक्सपर्ट की राय
इक्विटी मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि रिटेल निवेशकों के लिए यह FPO के जरिए कंपनी के शेयरों को डिस्‍काउंट पर खरीदने का एक अच्छा अवसर होगा. स्टॉक ने बीते दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने नए बिजनेस में प्रवेश किया है और अपने कारोबार का तेजी से विस्तार किया है. साल 2022 की सितंबर तिमाही के कंपनी के परिणाम भी यही दिखाते हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 212 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से अधिक बढ़कर 460.94 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू 189 फीसदी बढ़ गया. एक्सपर्ट का कहना है कि FPO आम तौर पर IPO में निवेश की तुलना में वैल्‍यू ऐडेड होता है, क्योंकि निवेशकों को कंपनी के स्टॉक, रिजल्‍ट परफॉर्मेंस, बिजनेस प्रैक्टिस, ग्रोथ अनुमान के बारे में एक आइडिया मिलता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निवेशक इस स्टॉक और इसकी प्राइस रेंज से बहुत हद तक परिचित हैं.
(पीटाआई- भाषा)

पढ़ें : अडाणी पावर ने डीबी पावर का अधिग्रहण पूरा करने की समयसीमा 15 जनवरी तक बढ़ाई

Last Updated : Jan 19, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.