हैदराबाद : केंद्र सरकार के विभाग से एक ज्ञापन जारी किया किया गया है जिसमें बताया गया है कि इस साल (2023) में दिवाली से पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोफा देने जा रही है. 7वां वेतन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट क्लास के केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 56 हजार 900 रुपये हो गया है. महंगाई भत्ता (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी से कुल DA 46 प्रतिशत हो जाएगा. जैसा कि हम सभी को पता है कि केंद्र सरकार द्वारा दिये जाने वाला DA मूल वेतन के एक अंश के रूप में निर्धारित किया जाता है. अगर डीए में बढ़ोतरी होती है तो मूल वेतन स्वाभाविक रूप अपने आप ही बढ़ जाता है.
बता दें, सेंट्रल गवर्नमेंट के सभी कर्मचारी जुलाई 2023 की DA बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. महंगाई भत्ते बढ़ाने की मंजूरी केंद्र की मोदी सरकार ने 18 अक्टूबर 2023 को कैबिनेट की एक बैठक में दे दी थी. उस बैठक में 4 फीसदी महंगाई भत्ते के बढ़ाने पर मुहर लगी थी. जिसके बाद अब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और तकरीबन 68 लाख पेंशनभोगियों का इंतजार खत्म होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से कहा गया है कि पेंशनर्स को बैंक जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी पेंशन जारी करें. इसके लिए किसी आदेश का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. हालांकि DA बढ़ोतरी की घोषणा की तारीख के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इसका ऐलान सितंबर 2023 के अंत तक में किया जाएगा.
ये भी पढें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने LTC से जुड़े तीन नए नियम लागू किए Dearness Allowance Hike: दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मियों को तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा DA |
केंद्र सरकार के लिए इससे पहले महंगाई के क्षेत्र में राहत की खबर मिली थी. हाल के दिनों में खाद्य महंगाई दर में वृद्दि देखी गई थी. वहीं, सिंतबर में खुदरा महंगाई दर में पांच फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. केंद्र सरकार ने यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू किया है. इससे केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में तगड़ा उछाल दिखाई देगा, इससे पहले 24 मार्च को महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की गई थी, जो 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया था.