ETV Bharat / business

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, देखें किन शहरों में 100 के पार हुआ पेट्रोल

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल का 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.31 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 86.22 रुपये हो गई है.

पेट्रोल डीजल
पेट्रोल डीजल
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 2:09 PM IST

नई दिल्ली : देश आज लगातार दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल का 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है.

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.31 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 86.22 रुपये हो गई है.

पढ़ें- सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत खुला, निफ्टी 15,700 अंक पास

इससे देश के अलग-अलग हिस्सों में अब पेट्रोल ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख समेत छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल...

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली93.31 86.22
मुंबई101.5293.58
कोलकाता95.2889.07
चेन्‍नई96.7189.07
लखनऊ92.5686.62
जयपुर101.8895.81
नोएडा92.6786.7
बेंगलुरु98.4991.41
भोपाल103.4594.79

नई दिल्ली : देश आज लगातार दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल का 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है.

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.31 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 86.22 रुपये हो गई है.

पढ़ें- सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत खुला, निफ्टी 15,700 अंक पास

इससे देश के अलग-अलग हिस्सों में अब पेट्रोल ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख समेत छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल...

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली93.31 86.22
मुंबई101.5293.58
कोलकाता95.2889.07
चेन्‍नई96.7189.07
लखनऊ92.5686.62
जयपुर101.8895.81
नोएडा92.6786.7
बेंगलुरु98.4991.41
भोपाल103.4594.79
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.