मुंबई: वैश्विक शेयर बाजार में सुस्त रुख के बीच वाहन, धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार में 155 अंक गिर गया.
बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स में 155.24 यानी 0.40% प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,667.33 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी 34.75 अंक यानी 0.30% प्रतिशत गिरावट के साथ 11,477.65 अंक पर बंद हुआ.
बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 38,873.12 अंक पर खुला उसके बाद इसने अपना 38,873.12 उच्चतम स्तर छुआ साथ ही दिन का न्यूनतम 38,401.09 अंक इसका निम्नतम स्तर रहा.
इसी तरह निफ्टी 11,491.15 अंक पर खुला उसके बाद इसने अपना 11,508.25 उच्चतम स्तर छुआ साथ ही दिन का न्यूनतम 11,390.80 अंक इसका निम्नतम स्तर रहा.
पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 38,822.57 अंक और निफ्टी 11,512.40 अंक पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें- तीसरी तिमाही में 60.2 फीसदी घट सकता है सैमसंग का मुनाफा: रिपोर्ट
सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा, वेदांता और टाटा मोटर्स में गिरावट रही. वहीं, दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही.
विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी शेयर बाजारों में सुस्ती से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई है. निवेशकों के अमेरिका और चीन व्यापार वार्ता पर नजर बनाए रखने से एशियाई बाजारों में भी मिला - जुला रुख रहा.
शेयर बाजारों के पास मौजूद प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 213.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.