ETV Bharat / business

मार्केट अपडेट: सेंसेक्स में 600 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी पर 9,000 का स्तर टूटा - stock market opened with decline

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे पिछले सत्र से 433.88 अंकों यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 30,725.74 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सेंसेक्स 31.10 अंकों की बढ़त के साथ 31,195.72 पर खुला और 30650.80 तक लुढ़का.

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक नीचे
गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक नीचे
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 11:45 AM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंकों से अधिक गिर गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई.

शीर्ष तेल उत्पादक देशों के बीच उत्पादन में कटौती पर सहमति बनने के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.

सेंसेक्स 30,541.97 के निचले स्तर तक गिरने के बाद खबर लिखे जाने तक 581.75 अंक या 1.87 प्रतिशत घटकर 30,577.87 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 169.85 अंक या 1.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,942.05 अंक पर था.

ये भी पढ़ें-अर्थव्यवस्था को झटका: रेटिंग एजेंसियों ने घटाया भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस आठ प्रतिशत तक गिर गया. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, ओएनजीसी, टाइटन और बजाज ऑटो में भी गिरावट देखी गई. दूसरी ओर भारती एयरटेल, एलएंडटी, इंफोसिस और एनटीपीसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

इससे पहले गुरुवार को पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचंकाक 1,265.66 अंक या 4.23 प्रतिशत बढ़कर 31,159.62 पर और एनएसई निफ्टी 363.15 अंक या 4.15 प्रतिशत बढ़कर 9111.90 पर बंद हुआ था.

इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,737.62 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे. गुड फ्राइडे के अवसर पर 10 अप्रैल को बाजार बंद थे.

विशेषज्ञों के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया.

कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमति से एशियाई बाजारों में गिरावट

कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के लिए एक अंतरराष्ट्रीय समझौते की खबर के बाद तेल कीमतों में तेजी देखने को मिली, जिसके असर से सोमवार को एशियाई शेयर बाजार गिर गए.

सऊदी अरब की अगुवाई वाले ओपेक देशों और रूस की अगुवाई वाले अन्य तेल उत्पादक देशों के बीच रविवार को उत्पादन में प्रतिदिन 970 लाख बैरल की कटौती के लिए एक समझौता हुआ.

इसके चलते एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी मानक डब्ल्यूटीआई में करीब आठ प्रतिशत और ब्रेंट क्रूड में पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.

ऐसे में शुरुआती कारोबार के दौरान टोक्यो 0.8 प्रतिशत गिर गया, जबकि शंघाई में 0.2 प्रतिशत और सिंगापुर में 0.1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे फिसला

घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे फिसलकर 76.43 के स्तर पर आ गया. मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि बाजार प्रतिभागी कोरोना वायरस संक्रमण में तेज वृद्धि से चिंतित हैं, जिससे आर्थिक संकट बढ़ सकता है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 76.32 पर खुला और फिर पिछले बंद के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 76.43 पर आ गया. रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 76.28 पर बंद हुआ था.

(आईएएनएस)

मुंबई: वैश्विक बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंकों से अधिक गिर गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई.

शीर्ष तेल उत्पादक देशों के बीच उत्पादन में कटौती पर सहमति बनने के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.

सेंसेक्स 30,541.97 के निचले स्तर तक गिरने के बाद खबर लिखे जाने तक 581.75 अंक या 1.87 प्रतिशत घटकर 30,577.87 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 169.85 अंक या 1.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,942.05 अंक पर था.

ये भी पढ़ें-अर्थव्यवस्था को झटका: रेटिंग एजेंसियों ने घटाया भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस आठ प्रतिशत तक गिर गया. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, ओएनजीसी, टाइटन और बजाज ऑटो में भी गिरावट देखी गई. दूसरी ओर भारती एयरटेल, एलएंडटी, इंफोसिस और एनटीपीसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

इससे पहले गुरुवार को पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचंकाक 1,265.66 अंक या 4.23 प्रतिशत बढ़कर 31,159.62 पर और एनएसई निफ्टी 363.15 अंक या 4.15 प्रतिशत बढ़कर 9111.90 पर बंद हुआ था.

इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,737.62 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे. गुड फ्राइडे के अवसर पर 10 अप्रैल को बाजार बंद थे.

विशेषज्ञों के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया.

कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमति से एशियाई बाजारों में गिरावट

कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के लिए एक अंतरराष्ट्रीय समझौते की खबर के बाद तेल कीमतों में तेजी देखने को मिली, जिसके असर से सोमवार को एशियाई शेयर बाजार गिर गए.

सऊदी अरब की अगुवाई वाले ओपेक देशों और रूस की अगुवाई वाले अन्य तेल उत्पादक देशों के बीच रविवार को उत्पादन में प्रतिदिन 970 लाख बैरल की कटौती के लिए एक समझौता हुआ.

इसके चलते एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी मानक डब्ल्यूटीआई में करीब आठ प्रतिशत और ब्रेंट क्रूड में पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.

ऐसे में शुरुआती कारोबार के दौरान टोक्यो 0.8 प्रतिशत गिर गया, जबकि शंघाई में 0.2 प्रतिशत और सिंगापुर में 0.1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे फिसला

घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे फिसलकर 76.43 के स्तर पर आ गया. मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि बाजार प्रतिभागी कोरोना वायरस संक्रमण में तेज वृद्धि से चिंतित हैं, जिससे आर्थिक संकट बढ़ सकता है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 76.32 पर खुला और फिर पिछले बंद के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 76.43 पर आ गया. रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 76.28 पर बंद हुआ था.

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 13, 2020, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.