मुंबई : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच आज शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 54.44 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,382.95 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.85 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,765.50 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी तथा टीसीएस के शेयर भी लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में थे.
पढ़ें : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत खुला, निफ्टी 15,700 अंक पास
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 228.46 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 52,328.51 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 81.40 अंक या 0.52 प्रतिशत के लाभ से 15,751.65 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था.