मुंबई: एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों एवं कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते सोमवार को बीएसई सेंसेक्स एवं एनएसई निफ्टी में कारोबार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ हुई.
बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तकरीबन 12 बजे 8.90 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,203.39 अंक एवं निफ्टी 4.65 यानी 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,728.75 अंक पर कारोबार हो रहा था.
इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 407.14 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,194.49 अंक और एनएसई का निफ्टी 107.65 अंक या 0.91 प्रतिशत टूटकर 11,724.10 अंक पर बंद हुए थे.
ये भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व ने दिया भविष्य में ब्याज दर कटौती का संकेत, सेंसेक्स 489 अंक उछल…
सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एनटीपीसी, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी ट्विन्स, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिली.
वहीं बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टेकएम, ओएनजीसी, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और आरआईएल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक राजनीतिक अनिश्चितता के चलते कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है.
इसके अलावा आगामी केंद्रीय बजट भी बाजार के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण होगा. अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांग सेंग, निक्की और कोस्पी में बढ़त देखने को मिली.
इसी बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 730.58 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 445.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.