ETV Bharat / business

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 71 अंक फिसलकर बंद

सत्र के आखिर में सेंसेक्स 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,300.02 जबकि निचला स्तर 39,070.27 रहा. सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,194.49 पर बंद हुआ था.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/hindi-nle/finalout/24-June-2019/3650213_sensex.jpg
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 5:20 PM IST

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगतार दूसरे दिन कारोबारी रुझान कमजोर रहने से सेंसेक्स पिछले सत्र से 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 24.45 अंक यानी 0.21 फीसदी फिसलकर 11,699.65 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कम पिछले सत्र के मुकाबले करीब 34 अंकों की कमजोरी के साथ 39,160.23 पर खुला और कारोबार के दौरान सीमित दायरे में बना रहा.

सत्र के आखिर में सेंसेक्स 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,300.02 जबकि निचला स्तर 39,070.27 रहा. सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,194.49 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स, निफ्टी सतर्क रुख के साथ खुले

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सुबह में सपाट 11,725.80 पर खुलने के बाद 11,754 और 11,687.20 के बीच बना रहा. मगर, सत्र के आखिर में निफ्टी भी 24.45 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,699.65 पर बंद हुआ.

बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिड-कैप सूचकांक 46.29 अंकों यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 14,578.30 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 20.79 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 14,063.45 पर रहा.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में गिरावट रही, जबकि छह में बढ़त दर्ज की गई. इनमें से सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में तेल व गैस (1.59 फीसदी), धातु (1.44 फीसदी), ऊर्जा (1.23 फीसदी), रियल्टी (1.00 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.48 फीसदी) एवं युटिलिटी (0.48 फीसदी) शामिल रहे. वहीं, तेजी वाले सेक्टरों में पावर (0.37 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.29 फीसदी), एफएमसीजी (0.19 फीसदी),औद्योगिक (0.15 फीसदी), हेल्थकेयर (0.06 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.02 फीसदी) शामिल रहे.

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगतार दूसरे दिन कारोबारी रुझान कमजोर रहने से सेंसेक्स पिछले सत्र से 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 24.45 अंक यानी 0.21 फीसदी फिसलकर 11,699.65 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कम पिछले सत्र के मुकाबले करीब 34 अंकों की कमजोरी के साथ 39,160.23 पर खुला और कारोबार के दौरान सीमित दायरे में बना रहा.

सत्र के आखिर में सेंसेक्स 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,300.02 जबकि निचला स्तर 39,070.27 रहा. सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,194.49 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स, निफ्टी सतर्क रुख के साथ खुले

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सुबह में सपाट 11,725.80 पर खुलने के बाद 11,754 और 11,687.20 के बीच बना रहा. मगर, सत्र के आखिर में निफ्टी भी 24.45 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,699.65 पर बंद हुआ.

बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिड-कैप सूचकांक 46.29 अंकों यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 14,578.30 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 20.79 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 14,063.45 पर रहा.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में गिरावट रही, जबकि छह में बढ़त दर्ज की गई. इनमें से सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में तेल व गैस (1.59 फीसदी), धातु (1.44 फीसदी), ऊर्जा (1.23 फीसदी), रियल्टी (1.00 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.48 फीसदी) एवं युटिलिटी (0.48 फीसदी) शामिल रहे. वहीं, तेजी वाले सेक्टरों में पावर (0.37 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.29 फीसदी), एफएमसीजी (0.19 फीसदी),औद्योगिक (0.15 फीसदी), हेल्थकेयर (0.06 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.02 फीसदी) शामिल रहे.

Intro:Body:

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगतार दूसरे दिन कारोबारी रुझान कमजोर रहने से सेंसेक्स पिछले सत्र से 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 24.45 अंक यानी 0.21 फीसदी फिसलकर 11,699.65 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कम पिछले सत्र के मुकाबले करीब 34 अंकों की कमजोरी के साथ 39,160.23 पर खुला और कारोबार के दौरान सीमित दायरे में बना रहा.

सत्र के आखिर में सेंसेक्स 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,300.02 जबकि निचला स्तर 39,070.27 रहा. सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,194.49 पर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सुबह में सपाट 11,725.80 पर खुलने के बाद 11,754 और 11,687.20 के बीच बना रहा. मगर, सत्र के आखिर में निफ्टी भी 24.45 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,699.65 पर बंद हुआ.

बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिड-कैप सूचकांक 46.29 अंकों यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 14,578.30 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 20.79 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 14,063.45 पर रहा.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में गिरावट रही, जबकि छह में बढ़त दर्ज की गई. इनमें से सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में तेल व गैस (1.59 फीसदी), धातु (1.44 फीसदी), ऊर्जा (1.23 फीसदी), रियल्टी (1.00 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.48 फीसदी) एवं युटिलिटी (0.48 फीसदी) शामिल रहे. वहीं, तेजी वाले सेक्टरों में पावर (0.37 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.29 फीसदी), एफएमसीजी (0.19 फीसदी),औद्योगिक (0.15 फीसदी), हेल्थकेयर (0.06 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.02 फीसदी) शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.