मुंबई : विदेशी बाजारों में डॉलर में कमजोरी तथा घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ 72.87 प्रति डॉलर पर खुला.
डीलरों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल के दाम नीचे आने से भी रुपये को समर्थन मिला.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 72.85 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 12 पैसे की बढ़त के साथ 72.87 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.
पढ़ें- सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत खुला, निफ्टी 15,700 अंक पास
बता दें कि शुक्रवार को रुपया 72.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 90.11 पर आ गया.
(भाषा)