हैदराबाद : श्याओमी ने हाल ही में भारत में अपने सस्ते स्मार्टफोन रेडमी गो को लॉन्च किया, जिसकी दूसरी सेल 25 मार्च को 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी. एंड्रॉयड के गो ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने वाला यह श्याओमी का पहला स्मार्टफोन है. भारत में इसकी कीमत 4,499 रुपये है. फोन का पहला सेल 22 मार्च को आयोजित हुआ था.
रेडमी के इस सस्ते स्मार्टफोन के साथ उपभोक्ताओं को जियो के 2,200 रुपये के कैशबैक और 100 जीबी तक अतिरिक्त डेटा मिलेगा. इसे फ्लिपकार्ट या एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है.
उपभोक्ताओं को कैशबैक और अतिरिक्त डेटा का ऑफर 198 और 299 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा. 2,200 रुपये का कैशबैक उपभोक्ताओं को 44 डिस्काउंट कूपन के रूप में मिलेगा, जिसमें प्रत्येक की कीमत 50 रुपये होगी. साथ ही 100 अतिरिक्त डेटा 10 जीबी प्रत्येक डेटा कूपन पर मिलेगा.
फीचर्स
मात्र 4,499 रुपये की राशि में उपभोक्ताओं रेडमी गो के इस फोन में 5.0 इंच की स्क्रीन के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. फोन एंड्रॉयड ऑरियो के गो इडिशन पर काम करता है, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज का ऑपशंस देता है. फोन का 16 जीबी वैरिएंटस अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : जानिए ! आपके स्वास्थ्य बीमा कवर करने वाले महत्वपूर्ण इंश्योंरेंस राइडर क…