नई दिल्ली: डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार 20वें दिन वृद्धि जारी रही और पेट्रोल का भाव भी एक दिन के विराम के बाद फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ गया. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल और पेट्रोल दोनों 80 रुपये लीटर से ऊंचे भाव पर बिकने लगे हैं. दिल्ली में डीजल का भाव इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर है.
यह इतिहास में पहली बार है जब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के भाव 80 रुपये प्रति लीटर पार कर गए. पिछले 20 दिनों में डीजल की कीमत में 10.79 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.87 रुपये महंगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्य का दो-तिहाई हिस्सा होता है टैक्स, केंद्र को जाता है बड़ा हिस्सा
पेट्रोल के दाम प्रति लीटर
- दिल्ली - 80.13 रुपये
- कोलकाता - 81.82 रुपये
- मुंबई - 86.91 रुपये
- चेन्नई - 83.37 रुपये
डीजल के दाम प्रति लीटर
- दिल्ली - 80.19 रुपये
- कोलकाता - 75.34 रुपये
- मुंबई - 78.51 रुपये
- चेन्नई - 77.44 रुपये
आज इतने बढ़ें दाम
तेल विपणन कंपनियों शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और मुंबई में 17 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत
उधर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी बनी हुई है. इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर शुक्रवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 41.53 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले ब्रेंट का भाव 41.65 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.
सात जून से लगातार बढ़े रहें तेल के दाम
उल्ल्लेखनीय है कि सात जून से पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने बृहस्पतिवार तक लगातार 19 दिन डीजल कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले 82 दिन तक कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. 19 दिन में डीजल कीमतों में 10.63 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 18 बार में पेट्रोल के दाम 8.66 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं.
एसएमएस कर जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोज एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. या फिर आप आईओसी की वेबसाइट (https://www.iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx) पर जाकर भी अपने शहर में अपने शहर के पट्रोल-डीजल दाम देख सकते हैं.
हर दिन 6 बजे तय होती हैं कीमतें
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई रेट लागू हो जाती हैं.
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.