ETV Bharat / business

एमसीएक्स ने अप्रैल कच्चा तेल वायदा भाव शून्य से नीचे -2,884 रुपये प्रति बैरल पर निपटाया - जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स

एक्सचेंज ने नियामकीय सूचना में कहा है कि उसने सोमवार को समाप्त अनुबंध के लिये हुये सौदों का निपटान कर लिया है. जिससे पैसा लेना था लिया गया और जिन्हें भुगतान करना था वह किया जा चुका है. इसके साथ ही 242.32 करोड़ रुपये क्लियरिंग सदस्यों के पास जमा करा दिये गये हैं.

एमसीएक्स ने अप्रैल कच्चा तेल वायदा भाव शून्य से नीचे -2,884 रुपये प्रति बैरल पर निपटाया
एमसीएक्स ने अप्रैल कच्चा तेल वायदा भाव शून्य से नीचे -2,884 रुपये प्रति बैरल पर निपटाया
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: देश के प्रमुख जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स ने बुधवार को कहा कि उसने सोमवार को समाप्त हुये कच्चे तेल के अनुबंध को शून्य से 2,884 रुपये प्रति बैरल नीचे के भाव पर निपटान करते हुये क्लियरिंग सदस्यों के पास 242.32 करोड़ रुपये जमा करा दिये हैं. यह भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार (न्यूयार्क जिंस वायदा बाजार) के सोमवार के बंद भाव के अनुरूप तय किया गया.

एक्सचेंज ने नियामकीय सूचना में कहा है कि उसने सोमवार को समाप्त अनुबंध के लिये हुये सौदों का निपटान कर लिया है. जिससे पैसा लेना था लिया गया और जिन्हें भुगतान करना था वह किया जा चुका है. इसके साथ ही 242.32 करोड़ रुपये क्लियरिंग सदस्यों के पास जमा करा दिये गये हैं.

एमसीएक्स ने कहा कि अनुबंध विवरण के मुताबिक कच्चे तेल के वायदा अनुबंध का हमेशा से ही न्यूयायर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (एनवाईएमईएक्स) के डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल के अनुबंध निपटान मूल्य को भारतीय रुपये में परिवर्तित करने के मुताबिक ही तय तिथि पर निपटान किया जाता है.

इसी के मुताबिक एमसीएक्स ने 20 अप्रैल 2020 को समाप्त कच्चे तेल के वायदा अनुबंध का निपटान शून्य से नीचे -2,884 रुपये प्रति बैरल में किया गया. ऐसा करते समय एनवाई एमईएक्स के अनुबंध का निपटारा -37.63 डालर प्रति बैरल के भाव को आधार बना कर किया गया.

ये भी पढ़ें: फेसबुक-जियो साझेदारी से संकट के समय में भारतीय उद्योगों में खुशी

अनुबंध की समाप्ति पर खरीदार माल उठाने के लिये तैयार नहीं थे ऐसे में उन्हें बिक्रेताओं को उल्टे पैसा देना पड़ा क्यों कि माल रखने की जगह नहीं थी. ऐसे में बिचौलियों ने माल की डिलीवरी भंडारण सुविधा खर्च की बात करवाई और बिक्रेता को उल्टे खर्च दे कर माल निकालना पड़ा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: देश के प्रमुख जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स ने बुधवार को कहा कि उसने सोमवार को समाप्त हुये कच्चे तेल के अनुबंध को शून्य से 2,884 रुपये प्रति बैरल नीचे के भाव पर निपटान करते हुये क्लियरिंग सदस्यों के पास 242.32 करोड़ रुपये जमा करा दिये हैं. यह भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार (न्यूयार्क जिंस वायदा बाजार) के सोमवार के बंद भाव के अनुरूप तय किया गया.

एक्सचेंज ने नियामकीय सूचना में कहा है कि उसने सोमवार को समाप्त अनुबंध के लिये हुये सौदों का निपटान कर लिया है. जिससे पैसा लेना था लिया गया और जिन्हें भुगतान करना था वह किया जा चुका है. इसके साथ ही 242.32 करोड़ रुपये क्लियरिंग सदस्यों के पास जमा करा दिये गये हैं.

एमसीएक्स ने कहा कि अनुबंध विवरण के मुताबिक कच्चे तेल के वायदा अनुबंध का हमेशा से ही न्यूयायर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (एनवाईएमईएक्स) के डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल के अनुबंध निपटान मूल्य को भारतीय रुपये में परिवर्तित करने के मुताबिक ही तय तिथि पर निपटान किया जाता है.

इसी के मुताबिक एमसीएक्स ने 20 अप्रैल 2020 को समाप्त कच्चे तेल के वायदा अनुबंध का निपटान शून्य से नीचे -2,884 रुपये प्रति बैरल में किया गया. ऐसा करते समय एनवाई एमईएक्स के अनुबंध का निपटारा -37.63 डालर प्रति बैरल के भाव को आधार बना कर किया गया.

ये भी पढ़ें: फेसबुक-जियो साझेदारी से संकट के समय में भारतीय उद्योगों में खुशी

अनुबंध की समाप्ति पर खरीदार माल उठाने के लिये तैयार नहीं थे ऐसे में उन्हें बिक्रेताओं को उल्टे पैसा देना पड़ा क्यों कि माल रखने की जगह नहीं थी. ऐसे में बिचौलियों ने माल की डिलीवरी भंडारण सुविधा खर्च की बात करवाई और बिक्रेता को उल्टे खर्च दे कर माल निकालना पड़ा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.