नई दिल्ली : मल्टी सिम धारकों द्वारा वॉयस कॉल के लिए प्राथमिक नेटवर्क के रूप में रिलायंस जियो सिम कार्ड का उपयोग 2018 में बढ़ गया. एक यूबीएस रिपोर्ट में यह बातें कही गई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो के लगभग 92 प्रतिशत ग्राहकों ने दिसंबर 2018- जनवरी 2019 के दौरान वॉयस कॉल के लिए जियो नेटवर्क का उपयोग किया, जबकि मार्च-अप्रैल 2018 में इसके केवल 83 प्रतिशत ग्राहक थे.
इसके अलावा, देश के 13 शहरों में किए गए सर्वेक्षण से पता चला कि मार्च-अप्रैल 2018 में दिसंबर-जनवरी 2019 की अवधि में एयरटेल का प्राथमिक डेटा सिम 95 प्रतिशत तक बढ़ गया. सर्वेक्षण नई दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, नागपुर, पटना, विशाखापत्तनम, जोधपुर, उदयपुर, अलवर, सलेम, रायपुर और इलाहाबाद में किया गया.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फीचर फोन उपयोगकर्ताओं में जियो फोन उपयोगकर्ताओं की हिस्सेदारी मार्च-अप्रैल 2018 के दौरान 17 प्रतिशत रही. जबकि समीक्षाधीन अवधि (मार्च-अप्रैल 2018 ) के दौरान कुल जियो फोन ग्राहकों की संख्या 11 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें : टाटा, जीआईसी, एसएसजी कैपिटल जीएमआर के हवाई अड्डा कारोबार में 8,000 करोड़ का निवेश करेंगी