मुंबई: बैंकिंग एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली जिसके कारण कारोबार में सेंसेक्स ने 353.37 अंकों के उछाल के साथ 37,311.53 पर बंद हुआ.
इस कारोबारी दिन में सेंसेक्स 37,000.77 के निचले और 37,473.61 के उच्चतम स्तर को छूआ.
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 103.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,029.40 पर बंद हुआ.
वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल के दम पर बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला.
ये भी पढ़ें - ऋण के लिहाज से सकारात्मक है रिलायंस इंडस्ट्रीज और अरामको का सौदा: मूडीज
मंगलवार को सेंसेक्स में 623.75 अंक और निफ्टी में 183.80 अंक की गिरावट रही थी.
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, वेदांता, येस बैंक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयर 3.53 प्रतिशत तक की तेजी में चल रहे थे.
हालांकि सन फार्मा, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 4.26 प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे.
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 638.28 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. एशियाई बाजार कारोबार के दौरान बढ़त में चल रहे थे. ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.09 प्रतिशत गिरकर 60.63 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.
सेंसेक्स पैक में सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में यस बैंक, आयशर मोटर्स,सिपला,आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.
सेंसेक्स:
- खुला- 37,233.50
- सबसे ज्यादा - 37,473.61
- सबसे कम - 37,000.77
- बंद - 37,311.53
- बढ़त प्रतिशत - +353.37 (0.68%)
निफ्टी:
- खुला - 11,003.25
- सबसे ज़्यादा - 11,078.15
- सबसे कम - 10,935.60
- बंद -11,029.40
- बढ़त प्रतिशत - +103.55 (0.70%)
तेजी वाले शेयर
- यूपीएल - 526.90(+4.73%)
- बजाज फिनसर्व - 7,413.10(+4.57%)
- जील - 342.20(+4.55%)
- टाटा स्टील - 363.10 (+4.13)
- वेदांता - 145.50 (+4.11)
गिरावट वाले शेयर
- सनफार्मा - 416.50 (-5.18%)
- इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस - 544.65 (-4.96%)
- विप्रो - 251.10 (-2.86%)
- कोल इंडिया - 199.90 (-1.89%)
- डॉक्टर रेड्डी - 2512.50 (-1.72%)